typing kaise sikhe in hindi – दोस्तो, इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको टाइपिंग सीखने के लिए बहुत ही मुख्य जानकारी देगे ताकि आप टाइपिंग को अच्छी तरह और विस्तर से समझ सके और टाइपिंग सीखने की हर एक स्टेप्स को आसन भाषा में समझे, तथा इससे आपको आपके सवाल टाइपिंग कैसे सीखे वो भी हिंदी में, का जवाब विस्तार पूर्वक और आसान भाषा में मिल जायेगा, तो अगर आप भी टाइपिंग सीखना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा अच्छी तरह पड़े हम इसमें टाइपिंग सीखने से जुड़ी समस्त जानकारी आपको देगे जिससे आपको टाइपिंग सीखने में बहुत ही आसानी होगी इसी के साथ हम आपको टाइपिंग सीखने के लिए कुछ महत्त्वपूर्ण टिप्स भी देगे।
आज के समय में जहा कंप्यूटर द्वारा बहुत से कार्य किए जाते है कंप्यूटर हमारी जरूरत बन चुका है इसके द्वारा हम हमारे कई कार्य आसानी से और व्यवस्थित तोर से कर सकते है इसके कारण लगभग हर उद्योग में आज के दौर में कंप्यूटर की मांग बढ़ती जा रही है या आप कोई कम्प्यूटर से जुड़ी जॉब करना चाहते है तो आपको टाइपिंग सिख लेनी चाहिए अपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा।
कई सरकारी या निजी नोकरियों में टाइपिंग स्पीड देखी जाती है तो अगर आप किसी ऐसी सरकारी नोकरी को करना चाहते है जिसमे टाइपिंग या कंप्यूटर से जुड़ा कोई काम है तो आपको हिंदी टाइपिंग और इंग्लिश टाइपिंग सीखना अनिवार्य है। हम आपको ब्लॉग के अंत में टाइपिंग से जुड़ी नोकरी और कैरियर ऑप्शन के बारे में भी बताएंगे, इससे पहले हम आपको हिंदी टाइपिंग और इंग्लिश टाइपिंग कैसे सीखे इसको समझाएंगे तो आप इस आर्टिकल को पूरा ध्यान पूर्वक पड़े।
Table Of Contents
- 1 Typing Kaise Sikhe? (टाइपिंग कैसे सीखे)
- 2 Hindi Typing Kaise Sikhe
- 3 हिंदी टाइपिंग कैसे करें?
- 4 English Typing kaise sikhe
- 5 Typing Tips In Hindi
- 6 Average Typing Speed
- 7 Best online typing website
- 8 Best Typing Software
- 9 टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं
- 10 Typing सीखने के बाद करियर ऑप्शन
- 11 Typing Kaise Sikhe Hindi video
- 12 FAQ
- 13 आपने क्या सीखा ?
Typing Kaise Sikhe? (टाइपिंग कैसे सीखे)
दोस्तो, इस ब्लॉग (Typing Kaise Sikhe) को शुरू करने से पहले बता दू की में काफी समय से कंप्यूटर का इस्तेमाल करते आ रहा हु मै कंप्यूटर में फोटोशॉप से ग्राफिक्स और एडीटिंग भी काफ़ी समय से कर रहा हु मुझे पहले आप ही की तथा टाइपिंग न के बराबर आती थी जिससे मुझे फोटोशॉप में हिंदी लिखने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।
लेकिन में अपने कई सालो के एक्सपायरेंस से इंग्लिश टाइपिंग और हिन्दी टाइपिंग बहुत अच्छी तरह से सीख गया हूं में इंटरनेट की मदद से ही टाइपिंग के बारे में काफी चीज सीखा हु और अब में अपनी इस वेबसाइट के लिए आर्टिकल भी लिखता हु, और में अपने इक्कट्ठे किए हुए टाइपिंग सीखने के अनुभव और ज्ञान को आपके साथ इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से सांझा करने जा रहा हु।
इस आर्टिकल का मुख्य उद्देश्य यही है की आप आसानी से एक ही आर्टिकल में हिंदी टाइपिंग और इंग्लिश टाइपिंग कैसे सीखे ये जान जाए इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको एक ही आर्टिकल में सही से सुविस्वस्तीथ तौर पर मिल जाए और आपको और कही खोजने में अपना समय व्यर्थ न करना पड़े। ताकि आप अच्छे से और काम समय में टाइपिंग सिख सके।
में अपने टाइपिंग से जुड़े सालो के एक्सपायरेंस को और मेने टाइपिंग सीखने से फल क्या क्या सीखा वा टाइपिंग से जुड़ी टिप्स इसके अलावा वह tool जिसपर टाइपिंग की प्रैक्टिस हो सकती आपसे शेयर करने जा रहा हु साथ ही हमने इस आर्टिकल को और भी अच्छा बनाने के लिए कई डिफरेंट डिफरेंट सौर्स से जानकारों इक्कट्टा की है जिसका सरांस आपको इस ब्लॉग में देखने को मिलेगा और आपकी टाइपिंग सीखने की इस जर्नी को आसन बनाएगा तो आप इस आर्टिकल को सेव कर लीजिए ताकि आपको यह पर आर्टिकल अच्छी तरह से याद रहे, तो हम शुरू करते है।
Hindi Typing Kaise Sikhe
हिंदी टाइपिंग कैसे सीखे (Typing Kaise Sikhe) – इसमें हम हिंदी टाइपिंग सीखने के लिए सारी जानकारी हासिल करेंगे हम ब्लॉग पोस्ट को बिलकुल आसन बनाना चाहते है हमारे पाठको के लिए इसलिए हमने हिंदी टाइपिंग और इंग्लिश टाइपिंग को अलग अलग समझाया है।
हिंदी टाइपिंग की शिरुआत करने के लिए सबसे फल आपको हिंदी font डोनलोड करना होगा इसके लिए hindi font में सबसे प्रचलित और बेसिक फॉन्ट कृति देव फॉण्ट है अगर आपके कंप्यूटर में यह फॉन्ट नही है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके कृति देव फॉन्ट को डाऊनलोड कर सकते है और अपने कंप्यूटर में इंस्टाल कर ले।
Click here to Download Kruti Dev Hindi Font
अब आपको हिंदी टाइपिंग का कीबॉर्ड चार्ट याद करना होगा ताकि आपको पता लग जाए की कोन सी key दबाने से हिंदी का कोन सा शब्द टाइप होता है।
हिंदी टाइपिंग सीखने के लिए आपको हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड चार्ट को अपने ध्यान में रखने के लिए शुरवाती दिनों में आपके लिए सबसे अच्छा तरीका यही होगा की आप उस कीबोर्ड चार्ट का प्रिंट निकलकर आप जहा पर बैठ कर टाइपिंग प्रैक्टिस करेगे यह पर लगा ले ताकि आपको कीबोर्ड चार्ट धीरे धीरे अपने आप ही प्रैक्टिस करते हुए याद आ जाए।
हमने आपको यह कृति देव फॉन्ट का हिन्दी टाइपिंग कीबोर्ड चार्ट दिया है जिसे आप प्रिंट निकलकर अपने आसपास लगा ले।
अब इसके बाद आप सबसे फल इस कीबोर्ड चार्ट को समझ लीजिए जिसमे कीबोर्ड चार्ट की बटन में दिए हुए बोल्ड शब्द अगर आपको टाइप करना है तो आप डायरेक्ट उस की को दबा दीजिए वहा वर्ड टाइप हो जायेगा।
कीबोर्ड बटन के उपर में दिया हुआ शब्द टाइप करने के लिए आपको उसे Shift बटन से साथ में दबाना होगा जैसे – V से ‘आ’ बनेगा और Shift V से ‘ट’ बनेगा।
इन सब के साथ आपको अपने आप से एक बार यह सभी key प्रैक्टिस करके देखनी होगी जिससे आपको यह और भी अच्छी तरह से समझ में आ जाएगी। आप हिंदी टाइपिंग की प्रैक्टिस Ms Word या notes में कर सकते है इसके लिए बस आपको वहा पर कुर्ति देव फॉन्ट सिलेक्ट करना होगा फिर आप इस चार्ट की सहायता से अपनी हिंदी टाइपिंग की प्रैक्टिस कर सकते है।
अब हम आपको कुछ ऐसे प्वाइंट बताने जा रहे है जो की अच्छे से टाइपिंग सीखने के लिए काफी जरूरी है और इनकी मदद से आप जल्द से जल्द टाइपिंग सिख सकते है, तथा प्रैक्टिस से आप अपने हिंदी टाइपिंग स्पीड को बड़ा भी सकते है।
Keyboard की इंग्लिश keys याद कर लें।
आपके कीबोर्ड पर इंग्लिश में लिखे अल्फाबेट्स की keys दी गई होती है जिसे आपको थोड़ा बहुत याद कर लेना है मतलब इतना की आपको पता रहे कोन सी key कहा पर है ताकी आपको टाइपिंग सीखने में आसानी हो सके फिर धीरे धीरे ये key आपको अपने आप याद रहने लगेगी
अपर सेक्शन key – q w e r t y u i o p [ ]
Middle सेक्शन key – a s d f g h j k l ;
Lower सेक्शन key – z x c v b n m < > ?
इन्हे आपको याद कर लेना है ताकि टाइपिंग करते समय आपको अपने कीबोर्ड की तरफ बार बार देखने की या key डूंडने की आवश्यकता न पड़े।
टाइपिंग करते समय कीबोर्ड पर उगलियो और हाथ की सही पोजिशन।
इस फ़ोटो में दिखाए अनुसार आपको अपनी उगलिया कीबोर्ड पर रखनी है जिससे आपको हो सकता है स्टार्टिंग में थोड़ी परेशानी हो परंतु यह सही तरीका है जिससे आप अपने कीबोर्ड की हर की तक अपनी उगलिया ले जा सकते है। और आगे चलकर यह आपकी टाइपिंग स्पीड बदने में मदद करेगा।
कीबोर्ड को रटने की जरुरत नहीं है।
आपको कीबोर्ड को ज्यादा रटने की जरूरत नही है आप खुद ब खुद प्रैक्टिस से कीबोर्ड की keys को पचाने लग जायेगे परंतु आपकी हाथ की उंगलियां कीबोर्ड पर उपर दर्शाए हुए तरीके के अनुसार ही होनी चाहिए।
हिंदी टाइपिंग कैसे करें?
हिंदी टाइपिंग शुरू करने के लिए सर्वप्रथम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड या नोट्स ओपन करे इसके पश्चात फॉन्ट में कृति देव फॉन्ट सिलेक्ट करे और हमने जो आपको उपर हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड चार्ट बताया है उसका प्रिंट निकलकर अपने सामने रखे और उसमे से देख कर हिंदी टाइपिंग करे। 3-4 अगर आप रोज 1-2 घंटा प्रैक्टिस करते है तो आपको keys और चार्ट याद हो जायेगा जिसके बाद आप अपने हाथ कीबोर्ड पर सही से जमा सकेगे।
इसके अलावा आप कुछ इस पैराग्राफ अधिक से अधिक टाइप करे जिसमे वर्णमाला के सभी वर्ण आते हो, हमने इस पैराग्राफ ढूंढकर आपको दिए है जिससे आप अपनी हिंदी टाइपिंग प्रैक्टिस करे।
Hindi Paragraph for Typing | hindi typing practice paragraph –
1. “अमन स्वयं को ज्ञान से संवरने का प्रयास करता है। वह अपने अद्वितीय अनुभवों से ज्ञान का संचय करने का प्रयास करता है, जो उसकी आत्मा को आगे बढ़ने की दिशा में मदद करते हैं।”
2. “समय का मूल्य समझने और उसका सही तरीके से उपयोग करने में ही हमारी सफलता निहित होती है। व्यक्ति की सफलता उसकी मेहनत, समर्पण, और निष्ठा पर निर्भर करती है। किसी भी कार्य में प्रगति करने के लिए आत्मविश्वास और सहायता की आवश्यकता होती है, जो हमें आगे बढ़ने में मदद करते हैं।”
3. “विश्वास रखना आवश्यक है, क्योंकि ज्ञान और समर्पण से ही हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। अपनी अदृश्य शक्तियों को ज्ञात करके हम अपने असीम पोतेंशियल का परिचय प्रदान करते हैं।”
4. “जीवन में अवसर केवल एक बार नहीं आते, बल्कि हर दिन एक नया दिलाता है। उन अवसरों का सही तरीके से समय पर उपयोग करने से ही हम अपने जीवन को महत्वपूर्ण और सफल बना सकते हैं।”
5. “ज्ञान की खोज में असीम संभावनाएँ होती हैं। जब हम नए और अनजाने क्षेत्रों में खुद को प्रस्तुत करते हैं, तो हमारा ज्ञान और बढ़ जाता है और हम नई ऊँचाइयों को छू सकते हैं।”
यहां थे कुछ पैराग्राफ जिनको आप हिंदी टाइपिंग प्रैक्टिस करते वक्त टाइप करने की प्रैक्टिस कीजिए जिससे आपको सभी keys का अंदाजा हो जाएगा क्योंकि इन पैराग्राफ में वर्णमाला के सभी वर्ण शामिल है जिससे आप हिंदी टाइपिंग बहुत ही जल्दी सीखेंगे।
hindi typing practice line’s –
1. “अच्छे ब्राह्मण चाय छात्र देखते एफ गए हैं, हमें इज्जत जिंदगी के कोई बड़े दिन रहनी चाहिए।”
2. “कल मालिक ने परिवार के सभी सदस्यों को खाने के लिए बुलाया, जहाँ पर सबने खुशी खुशी अपने अपने पसंदीदा खानों का आनंद लिया।”
3. “काले कवि ने गीत लिखे और ध्वनि के साथ गाए।”
हिंदी टाइपिंग कैसे करें इसका जवाब आपको मिल गया है अपने हिंदी टाइपिंग को इसको पड़ने के बाद उम्मीद है की अच्छी तरह से समझ लिया होगा हमने आपको जो स्टेप्स बताए है अगर आप उन्हें फॉलो करते हुए रोज प्रैक्टिस करते है तो आप एक अच्छे टाइपिस्ट बन सकते है जिससे आपकी हिंदी टाइपिंग की स्पीड भी बहुत तेज हो जायेगी, ये अंत में हमने जो आपको पैराग्राफ और लाइंस दी है स्टार्टिंग में आप इन्हे रोज टाइप करे इसमें वर्णमाला के सभी वर्ण यानी “अ” से लेकर “ज्ञ” आते है इन पैराग्राफ को रोज प्रैक्टिस करने से आप हिंदी टाइपिंग जल्द ही सीखेंगे।
English Typing kaise sikhe
इंग्लिश टाइपिंग कैसे सीखें? – हिन्दी टाइपिंग सीखने की तुलना में इंग्लिश टाइपिंग सीखना आसन होता है। वैसे तो टाइपिंग एक आसान स्किल है जो आसानी से सीखी जा सकती है और प्रैक्टिस करके टाइपिंग स्पीड को बढ़ाया जा सकता है। वैसे तो इंग्लिश टाइपिंग सीखने के लिए आपको हिंदी टाइपिंग जैसे कोई कीबोर्ड चार्ट याद करने की आवश्यकता नहीं है।
आपको प्रोफ़ेशनल तरीके से इंग्लिश टाइपिंग सीखने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत है और थोड़ी बहुत प्रैक्टिस से आप अपनी टाइपिंग स्पीड को भी बड़ा सकते है। आपको इंग्लिश टाइपिंग सीखने के लिए इन सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो की निम्नलिखित है –
टाइपिंग के लिए सही Sitting Position
अच्छी तरह से टाइपिंग करने के लिए आपका सही सिटिंग पोजिशन काफी जरूरी होता है इसके लिए आपको किसी चेयर पर बैठना है और लैपटॉप या कंप्यूटर को टेबल पर रखना है आपकी नजरे कंप्यूटर स्क्रीन पर होनी चाहिए न की कीबोर्ड पर। नोट – आप सीखते वक्त अपने कीबोर्ड को भी देख सकते है अगर आप कुछ key की पोजिशन भूल जाते है।
टाइपिंग करते समय हाथ की Position
इसके पहले को हम आगे बड़े आपको ज्ञात होना चाहिए की कीबोर्ड पर उंगली किस प्रकार रखनी है क्योंकि यह अच्छे से टाइपिंग सीखने के लिए बहुत ही जरूरी है।
जैसा कि ऊपर चित्र में दर्शाया गया है बिलकुल आपके हाथ और उगलीया कीबोर्ड के उपर ऐसी ही रखी होनी चाहिए शुरू शुरू में आपको शायद यह अच्छा न लगे पर आप जैसे जैसे टाइपिंग की प्रैक्टिस करते जाओगे यह पोजीशन आपको अपने आप याद हो जायेगी और इसके कारण आपकी टाइपिंग स्पीड बड़ेगी।
जैसा कि चित्र में दिया गया है आपको अपनी उंगलियां होम रॉ यानी मध्य पंक्ति में रखनी है और आपके दोनो अंगूठे को स्पेस बार की पर, चित्रा में फिगर और कलर द्वारा दर्शाया गया है की आपको कोन सी उगली से कोन से अल्फाबेट टाइप करने है। आप स्टार्टिंग में इसको देख कर कर सकते है फिर अपनी धीरे धीरे यह आदत बन जायेगी।
शुरआत में Accuracy पर ध्यान दे।
टाइपिंग करते समय आपको शुरुआती दौर में accuracy पर अधिक ध्यान देने की अवश्यकता है न की स्पीड पर। कई लोग स्टार्टिंग में यह गलती करते है की टाइपिंग करते हुए ज्यादा स्पीड से टाइप करने के चक्कर में। Accuracy का ध्यान नहीं करते परंतु आपको फल टाइपिंग में accuracy पर ध्यान देना है इसके बाद प्रैक्टिस और वक्त के साथ साथ आपकी टाइपिंग स्पीड बढ़ती जायेगी।
इंग्लिश टाइपिंग कैसे करे
इंग्लिश टाइपिंग करने के लिए सबसे पहले MS Word या Notepad खोल और शुरवात में पहले सिर्फ कुछ किया की प्रैक्टिस करे जिसके लिए हम आपको आगे कुछ पैराग्राफ और लाइंस देगे उन्हें आप बार बार टाइप करे जिससे आपको keys की पोजिशन याद हो जायेगी इसके अलावा आप चाहे तो स्टार्टिंग में Typing Master जैसे software का भी इस्तेमाल कर सकते है।
परंतु रिकमेंड यही है की कुछ दिन आप उपर बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करते हुए MS word में प्रैक्टिस करे। सबसे पहले आप होम रॉ यानी मध्य पंक्ति को प्रैक्टिस करे इसे प्रैक्टिस करने के लिए नीचे कुछ लाइन्स और पैराग्राफ दिए गए हैं जिसे आप बार बार टाइप करके प्रैक्टिस करे।
Home Row (होम रो)
होम रॉ यानी कीबोर्ड के बीच वाली रॉ जिसमे यह अल्फाबेट आते है – ASDFGHJKL
Home row Typing practice line’s –
1. “A fast red fox jumps; a lazy dog barks.”
2. “Jack and Jill ask Dad for a flag.”
3. “A black cat sat on a soft mat.”
4. “The quick brown fox jumps over a lazy dog.”
5. “A sad dad and a mad mom chat.”
Top Row (टॉप रो)
कीबोर्ड की टॉप रो में यहां अल्फाबेट आते है – QWERTYUIOP
TOP ROW Typing practice line’s –
1. “Quick penguins trip, we go.”
2. “Quiet queries worry our job.”
3. “Top quirky power output.”
4. “Quick wipers trip up.”
5. “Quiet penguins quietly jump up, we try.”
Bottom रो
Keyboard की Bottom रो यानी नीचे की पंक्ति में ये अल्फाबेट्स आते है – ZXCVBN
Bottom row typing practice line’s –
1. “Zany zebras vex, causing big mayhem.”
2. “Xylophones buzz, creating vibrant notes.”
3. “Clever vixens chase, baffling naughty mice.”
4. “Beneath new moon, zealous cats venture.”
5. “Zoe’s xylophone creates vivid notes, making music.”
आप अपनी टाइपिंग की प्रैक्टिस के लिए रो वाइस इन लाइंस को बार बार टाइप करके प्रैक्टिस कर सकते है जिससे आप टाइपिंग जल्दी और आसानी से सीख जायेगे। हमने आपको यह लाइन दी है उन्हें आप कही सेव कर सकते है और इनको टाइप करकर अपनी सिरुआत में टाइपिंग प्रैक्टिस कर सकते है।
इसके अलावा केटबॉर्ड में number row भी होते है जिसका उपयोग नंबर टाइप करने के लिए किया जाता है साथ ही कीबोर्ड में सिंबल्स भी होते है जिसका उपयोग सिंबल्स टाइप करने के लिए किया जाता है।
Typing Tips In Hindi
Typing को सुधारने और तेज करने के लिए कुछ tips:
ध्यान के की आप टाइपिंग की प्रैक्टिस करते हुए ही अपनी टाइपिंग की स्किल्स को इंप्रूव कर सकते है आप जितना प्रैक्टिस करेगे इन सभी बताए हुए तरीके को फॉलो करते हुए उतनी ही अपनी टाइपिंग स्पीड बड़ा सकते है।
Average Typing Speed
तो हम आगे यह भी जान लेते है की Average typing speed कितनी होती है या एवरेज
Average typing speed कितनी होनी चाहिए और किस स्पीड पर आप अपने आप को प्रोफ़ेशनल टाइपिस्ट कह सकते है। हमने नीचे टाइपिंग स्पीड और स्तर लिख रखे है जो की इस प्रकार है –
( WPM – Word Per Minute)
10 wpm: इस स्पीड पर आपका टाइपिंग स्पीड बहुत कम कहलाएगा, और आपको सही टाइपिंग तकनीक पर ध्यान देने की अवश्यकता है। (जिसको हम आपको बता चुके है)
20 wpm: इसमें भी उपर वाला प्वाइंट वैसा ही लागू होता है। यानि यह भी आपकी टाइपिंग स्पीड बहुत कम है और आपको सही टेक्नीक सीखने की जरूरत है।
30 wpm: इस टाइपिंग स्पीड पर भी ऊपर वाले प्वाइंट वैसे ही लागू होते है।
40 wpm: 41 wpm पर आप एक एवरेज टाइपिस्ट बन जाते है। लेकिन आपको अब भी सुधारने की काफी जरूरत है।
50 wpm: बधाई हो! अगर आप 50wpm की स्पीड हासिल कर लेते है तो आप एवरेज से ऊपर है।
60 wpm: ये स्पीड अधिकतर high-end टाइपिंग jobs के लिए होती है। अब आप एक प्रोफेशनल टाइपिस्ट बन सकते है, 60 wpm स्पीड को काफी अच्छा माना जाता है।
70 wpm: आप average से बहुत ज्यादा हैं! इसी के साथ अगर आपकी टाइपिंग एक्यूरेसी भी अच्छी है तो आप किसी भी टाइपिंग जॉब के लिए क्वालीफाई हो सकते हैं।
80 wpm: 80 wpm स्पीड तक आप बहुत काबिल बन जाते है। आप किसी भी टाइपिस्ट की job ko आसानी से कर सकते है।
90 wpm: अगर आपकी टाइपिंग स्पीड 90 wpm है तो आप शायद गेमर, कोडर या जीनियस हैं, चाहे जो भी है।
100 wpm: 100 wpm या उससे ज्यादा टाइपिंग स्पीड होने पर आप टॉप 1% टाइपिस्ट में से है! बधाई हो!!
Best online typing website
Best typing practice website – आप टाइपिंग की प्रैक्टिस ऑनलाइन भी कर सकते है इसके लिए कई बहुत अच्छी अच्छी वेबसाइट है जो टाइपिंग प्रैक्टिस टाइपिंग गेम आदि से टाइपिंग सीखने में आपको मदद करेगी, जो को निम्नलिखित है आप इन वेबसाइट पर टाइपिंग प्रैक्टिस करते हुए अपनी टाइपिंग स्पीड मालूम कर सकते है और ऑनलाइन यूजर के साथ टाइपिंग रेस या कंपीडिशन भी कर सकते है। –
Best Typing Software
आप टाइपिंग सीखने के लिए कुछ सॉफ्टवेयर का भी इस्तेमाल कर सकते है जो आपको शुरू से प्रोपर टेक्नीक के जरिए टाइपिंग सीखते है कुछ बेस्ट टाइपिंग सोफ्टवेयर निम्न है –
टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं
टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के लिए नियमित अभ्यास करें, टाइपिंग गेम्स खेलें, और टाइपिंग की प्रैक्टिस के लिए ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग करें। स्पीड बढ़ाते समय, धीरे-धीरे मास्टरी प्राप्त होगी।
Step | Description |
---|---|
1 | Choose a typing program or Website |
2 | Familiarize yourself with the keyboard layout |
3 | Practice the home row keys; ASDF JKL; |
4 | Start with simple exercise and drills |
5 | Focus on accuracy, not just speed |
6 | Gradually increase typing speed |
7 | Practice regularly to build muscle memory |
8 | Take breaks to prevent strain |
9 | Challenge yourself with difficult texts |
10 | Track your progress over time |
Typing सीखने के बाद करियर ऑप्शन
Typing सीखने के बाद आपके पास कई कैरियर ऑप्शन होते है, जैसे डाटा एंट्री ऑपरेटर, कंटेंट राइटर, transcriptionist, वर्चुअल असिस्टेंट, और कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव। आप अपने इंट्रेस्ट और स्किल्स के हिसाब से किसी भी फील्ड में काम कर सकते हैं। इसके अलावा, आपको कंप्यूटर स्किल्स और कम्युनिकेशन स्किल्स को भी इंप्रूव करना होगा, ताकि आप अपने करियर मैं आगे बढ़ सकें।
Typing Kaise Sikhe Hindi video
FAQ
आपने क्या सीखा ?
typing kaise sikhe in Hindi हमारे इस ब्लॉग पोस्ट में अपने typing kaise sikhte hai इसके बारे में विस्तार पूर्वक सभी जानकारी प्राप्त की जैसे की अपने जाना की Hindi Typing Kaise Sikhe इसी के साथ English typing kaise sikhe को विस्तार पूर्वक स्टेप बाय स्टेप इस ब्लॉग में हमने सीखा और टाइपिंग से जुड़े कई सारे सवालों के जवाब हासिल किए हमने टाइपिंग सीखने का सही तरीका इस ब्लॉग से तो जाना ही सही और इसी के साथ टाइपिंग सीखने से जुड़ी टाइपिंग टिप्स एंड ट्रिक्स आपको पता चली तथा हमने आपसे टाइपिंग प्रैक्टिस करने के लिए वेबसाइट और सोफ्टवेयर भी साझा किए।
आशा है की आपको सभी जानकारी एक ही आर्टिकल से मिल गई होगी और अब आपको टाइपिंग कैसे सीखे यह और कही सर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं।
2 thoughts on “Typing Kaise Sikhe”