Screen off करके वीडियो record कैसे करें?

अगर आप जानना चाहते है Screen off karke video record kaise kare या आप यह जानने के लिए उत्सुक है की क्या ऐसा संभव भी है की हम off screen में भी mobail से video record कर सकते है या नही, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको इन सभी सवालों के जवाब सीधे वा सटीक भाषा में और आसानी के साथ देगे और आपको Screen off करके वीडियो record कैसे करते है यह भी सिखाएंगे।

Screen off karke video record kaise kare in Hindi

हो सकता है आपको कभी न कभी यह जरूरत पड़ी होगी को हम यह अपने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड भी कर ले और सामने वाले को पता भी नही लगे ये चीज आपको कई बार काफी बड़ी मुसीबत से भी बचा सकती है और आपको सच साबित करने का मोका भी दे सकती है और भी कई जगह सिक्रेटली वीडियो रिकॉर्ड करना आपके कई काम आ सकता हैं, परंतु हमे यह भी ध्यान रखना चाहिए की हम इसका गलत उपयोग ना करे Screen off karke video record करने का उपयोग तब ही करे जब आपको वास्तविक में आवश्यकता हो। तो आइए सिख लेते है Screen off karke video record कैसे की जाती है या secretly video record कैसे की जाती है।

Screen off karke video record kaise kare?

Screen off karke video record करने के लिए वैसे तो play store पर कई सारे एप्लीकेशन आपको मिल जायेगे परंतु हम आपको यह पर एक सबसे अच्छे एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे है, की आप उस एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके ऑफ स्क्रीन में सिक्रेट्ली वीडियो कैसे बना सकते है।

  • Play Store खोलें और उसमे सर्च करे “XSCamera: Record Privately” और इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर ले।
Screen off karke video record kaise kare?

  • इसके बाद आप ओपन करे फिर सभी परमिशन एप्लीकेशन को “Grant” पर क्लिक करके दे ‘यह आपसे वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए कैमरा, माइक्रोफोन, स्टोरेज और स्क्रीन की परमिशन लेता हैं
How To Record Video With Screen Off in Hindi
  • सभी परमिशन को देने के बाद आप “Start Camera” पर क्लिक करके बैकग्राउंड रिकॉर्डिंग या screen off में भी रिकॉर्डिंग on कर सकते है।
secretly video record Kaise Kare
  • और वीडियो रिकॉर्डिंग रोकने के लिए “Stop Recoding” पर क्लिक करे जिसके बाद रिकॉर्डिंग बंद हो जायेगी और आपको एप्लीकेशन में सेव हो जायेगी जिसको आप बाद में गैलरी में भी सेव कर सकते है।
Spy Video Record Kaise Kare
  • अगर आपको इस ऐप में कोई भी सेटिंग चेंज करनी है जैसे की वीडियो की क्वालिटी या बैकग्राउंड वीडियो किस कैमरे से रिकॉर्ड करनी है यानी आगे के कैमरे से या पीछे वाले से तो आप start camera की साइड Setting के आइकन पर क्लिक करके बहुत सारी सेटिंग्स अपने हिसाब से बदल सकते है।
How To Recording Video in Background in Hindi
  • आपको अपनी सभी बैकग्राउंड में रिकॉर्ड की गई वीडियो यह मिल जायेगी।
How To Record Videos On your Phone With Screen Off

Xs Camera application के मुख्य फिचर्स

आपको ये भी बता दे की इस एप्लीकेशन में आपको क्या क्या फिचर्स देखने को मिलते है, Xs कैमरा ऐप को उपयोग करने के फायदे निम्न है –

  • इसमें रिकोडिंग की कोई लिमिट नही है आप जितनी चाहे उतनी देर की या उतनी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।
  • UHD, FHD, HD, SD सभी क्वालिटी में रिकॉर्ड करने के ऑप्शन्स मिलते है।
  • आप चाहे तो बिना साउंड के या साउंड के साथ भी रिकॉर्ड कर सकते है इसके लिए भी एप्लीकेशन में ऑप्शन दिया गया है।
  • इसमें आप फ्लैश लाइट ऑफ या ऑन करकर भी रिकॉर्ड कर सकते है।
  • यह एप लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 को भी सपोर्ट करता है। जिससे की आप अपने लेटेस्ट फोन में भी screen off करके video record कर सकते है।
  • इस एप्लीकेशन को आप ऑफलाइन भी इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए आपको इंटरनेट की आवश्यकता नहीं है।
  • एप्लीकेशन को सुरक्षित रखने के लिए इसमें लोक करने का भी ऑप्शन आता है ।
  • Mobail की स्क्रीन ऑफ भी हो तब भी आप रिकॉर्डिंग कर सकते है।
  • आप रिकडिंग को schedule कर सकते है।
  • मोबाइल फोन पर बात करते हुए भी recoding ऑन रहती है।
  • Recoding के इतने modes मिलते है।(totally hidden, mini-preview, logo-preview, progress bar preview)
  • लोकल wifi नेटवर्क पर वीडियो की लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते है।
  • वीडियो Recoding के दौरान zoom in और zoom out कर सकते है।

तो ये थे xs camera एप्लीकेशन के फिचर्स यह एप सीक्रेट वीडियो रिकॉर्डिंग या बैकगाउंड में वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए काफी सिंपल और अच्छे फीचर के साथ आने वाला एप्लीकेशन है को लगभग सभी मोबाइल में अच्छे से काम करता है।

Screen off करके video record कब करना चाहिए/उपयोगिता

हमने यह तो जान लिया की Screen off karke video record kaise करते है परंतु हमारा यह भी जानना आवश्यक है की आपको इसकी किस किस परिस्थितियों में आवश्यकता पड़ सकती है और कब आपको यह बैकग्राउंड वीडियो रिकॉर्डिंग का सहारा लेना चाहिए।

Screen off karke video record करने की मुख्य आवश्यकता आपको जब पद सकती है की आप चाहते है की हमें कोई वीडियो रिकॉर्ड करनी हो और किसी को पता भी नही लगना चाहिए हमारे मोबाइल स्क्रीन पर कैमरा एप्लीकेशन खुला हुआ नही दिखना चाहिए, इसकी जरूरत कई जगह पड़ सकती है जैसे की आपको किसी का सीक्रेट कांफ्फीशन रिकॉर्ड करना है या अन्य कोई काम।

Screen off करके video record करने के नुकसान।

वैसे तो इस ये ट्रिक काफी उपयोगी भी है आपको कई बार बड़ी बड़ी मुसीबत में यह छोटी सी ट्रिक काम आ सकती है परंतु इसको हमे सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इसके कुछ नुकसान भी हो सकते है जैसे की कोई आपकी भी वीडियो इस रिकॉर्ड कर सकता है की आपको पता भी नही चले और बिना किसी वजह के लोगो की प्राइवेट वीडियो बनाकर हमे किसी की प्रिव्स्य का हन्नन नही करना चाहिए।

FAQ

हां, आप XS Camera जैसे App का इस्तेमाल करके मोबाइल की स्क्रीन ऑफ करके भी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।

Screen off karke video record करने के लिए आपको play store से XS Camera एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना है। इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके Screen Off करके भी वीडियो बना सकते है।

Screen off karke video record करने के लिए आपको play store से XS Camera एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना है। इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके ऑफ स्क्रीन में सिक्रेट्ली वीडियो बना सकते है।

अपने क्या सीखा?

आज के इस आर्टिकल जिसका टाइटल “Screen off karke video record kaise kare” था में हमने जाना की मोबाइल में Secrectly video रिकॉर्डिंग कैसे की जा सकती है या कह लीजिए की स्क्रीन ऑफ mode में भी हम वीडियो रिकॉर्डिंग कैसे कर सकते है, इसके अलावा हमने प्राइवेट वीडियो रिकॉर्डिंग के एक सबसे बेस्ट एप्लीकेशन Xs Camera को चलाना सीखा इससे secret वीडियो रिकॉर्ड करना सीखा और इसके कई फिचर्स के बारे में हमने आपको बताया इसी के साथ Screen off karke video record करने के उपयोगिता, फायदे, नुकसान और भी कई सारी चीज़े हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताई।

उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल से कुछ सीखने को मिला होगा अगर आपको कोई सवाल या सुझाव है तो हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं और आप हमारे अन्य ब्लॉग पोस्ट को भी पड़ सकते है।

Leave a Comment