Play Store Ki ID Kaise Banaye 2023

अगर आप android मोबाइल का इस्तेमाल करते है या अपने नया android स्मार्ट फोन लिया है तो आपको play Store ID बनाने की जरूरत पड़ती ही है बिना Play Store ID के आप अपने मोबाइल में एप्लीकेशन डाउनलोड नही कर सकते वैसे तो play Store ID बनना बहुत ही सिंपल है अगर जब भी आपको यह नहीं पता की play store ki ID kaise banaye तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए। google Play Store क्या है? आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल जायेगे अगर आपको play store ID banna आता है तो भी इस आर्टिकल को पढ़कर आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी जिसे शायद आप भी नही जानते होगे हम आपसे play Store की कुछ छिपी हुई ट्रिक्स भी शेयर करेंगे जो आपको बहुत ही कम आ सकती है।

Play Store Ki ID Kaise Banaye

play store ki ID kaise banaye यहां सीखने से पहले हम थोड़ा Play Store के बारे में जान लेते है की play Store क्या है और भी इसके बारे में जानकारी जो आपके जर्नल नॉलेज को बढ़ाएगा

Play Store क्या है ?

Google Play, जिसे Google Play Store और पहले इसे Android Market के नाम से भी जाना जाता है। यह गूगल का ही एक ऐप स्टोर है जिससे आप एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में सुरक्षित रहकर डाउनलोड कर सकते है। यह android opreting system और इसके डेरिवेटिव सिस्टम के साथ- साथ Chrome OS वाला एक ट्रस्टेड एप्लीकेशन स्टोर है जिसमे डेवलपर्स द्वारा डाली गई एप्लीकेशन को एक वर्फिकेशन प्रोसेस से होकर गुजरना पड़ता है जो की इससे एक सुरक्षित ऐप स्टोर बना देता है। Play Store एक डिजिटल मीडिया स्टोर भी है जो की म्यूजिक,बुक्स, मूवीज,टेलीविजन आदि उपलब्ध कराता है। Google play की इन सर्विसेस को किसी भी Web browser पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

22 अक्टूबर 2008 को गूगल द्वारा play Store को Android Market के नाम से रिलीज किया गया था।

2023 में play Store पर लगभग 28.7 lakh एप्स है।

Google Play Store की क्या जरुरत है?

अगर आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एप्लीकेशन को इंस्टॉल या डाउनलोड करने की सबसे आसान और सुरक्षित प्लेटफॉर्म डूडते है तो गूगल play Store ही है। यह पर आपको सभी प्रकार के सुरक्षित एप्लीकेशन गेम्स मूवीज म्यूजिक आती आसानी से मिल जायेगे। आप चाहे तो एप्लीकेशन और कही से डाउनलोड कर सकते है परंतु वहा एप्लीकेशन आपके मोबाइल को हानि पहुंचा सकती है पर ऐसा play Store से डाउनलोड करी एप्लीकेशन में होने के बहुत ही कम चांस होते है क्योंकि play Store एप्लीकेशन को अपलोड करने से पहले उसकी जांच करता है तथा मोबाइल को हानि पहुंचाने वाली वा डाटा को सुरक्षित न रखने वाली एप्लीकेशन को पब्लिक के लिए उपलब्ध नहीं करता। जब भी आप कोई नया मोबाइल लेते है तो आपको सबसे पहले आपकी जरूरत के ऐप्स इंस्टॉल करने की आवश्यकता होती है जो की आप प्ले स्टोर से कर सकते है इसके लिए आपको प्ले स्टोर की id बनने की आवश्यकता होगी

Google Play Store की जरूरत एंड्रॉयड tv android स्मार्ट फोन वा एंड्रॉयड के कई सारे चीजों में एप्लीकेशन इंस्टॉल करने में वा मूवीज म्यूजिक बुक्स डाउनलोड करने में पड़ती है।

अब हमने जन ही लिया है की गूगल प्ले स्टोर क्या है वा इसकी क्या जरुरत है तो अब ये भी जान लेते है की Play Store ID कैसे बनाई जाती है।

play store ID kaise banaye

आप जब भी नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन लेते है या पुराने फोन को रीसेट करने के बाद जब भी आप नए सिरे से अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को ऑन करते है सबसे पहले आपको ऐप्स इंस्टॉल करने के लिए गूगल play Store ID की या कह Gmail ID की आवश्यकता पड़ती ही है Play Store id ही जीमेल की id होती है जो आपके काफी जगह काम आ सकती है तो जान लेते है इस id को आप कैसे बनाए।

प्ले स्टोर आईडी या जीमेल आईडी को बनाने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –

  • सबसे फल play Store ऐप को ओपन करे जो की आपके एंड्रॉयड Tv या मोबाइल में पहले से ही होगा।
  • Play Store को खोलने पर आपको “Sing in” लिखा हुआ दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक कर देना है।
  • फिर अगर आपके पास पहले से ही कोई जीमेल आईडी है तो वहा पर डालकर next कर सकते है या अगर आपके पास कोई अकाउंट नही है तो “create new account” लिखा हुआ आपको नीचे की और दिखाई देगा उसपर क्लिक कर देना है
  • फिर आपको दो ऑप्शंस देखने को मिल जायेगे आपको उसमे से “For Myself” पर क्लिक कर देना है
  • फिर आपके सामने नेक्स्ट पेज खुल जायेगा जिसमे आपको आपका Name और surname यानी लास्ट नेम डालकर “next” करना है
  • इसके बाद आपको आपकी जन्म तिथि पूछी जायेगी आपको वहा डाल देनी है और जेंडर भी डालकर नेक्स्ट करना है।
  • इसके बाद आपको एक यूनिक ईमेल अड्रेस रखना होगा जो किसी ने नहीं लिया हो आप इसमें अल्फाबेट और अंको का इस्तेमाल कर सकते है जैसा की – xyz123@gmail.com 
  • इसके बाद आपको अपना एक पासवर्ड रखना होगा आपको दो बॉक्स दिखाई देगे जिसमे आपको वहा पासवर्ड डालना होगा जो आप रखना चाहते हो दोनो बॉक्स में आप पासवर्ड थोड़ा मुश्किल रखिए जैसे की – @xyz#856$Ip2 पासवर्ड आप आपके हिसाब से रख सकते है
  • फिर next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने प्रिव्सी पॉलिसी का पेज ओपन हो जायेगा आपको सिंपलीय नीचे स्क्रॉल करके Yes iam in/i agree पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद जो भी पेज खुले आपको simply उसपर नीचे स्क्रॉल करना है और next पर क्लिक कर देना है 
  • इतनी स्टेप्स में आपकी id बनकर तैयार हो जायेगी और आपका प्ले स्टोर ओपन हो जायेगा।

 इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपकी play Store ID बन जायेगी जिसका इस्तेमाल आप गुगल की हर ऐप में कर सकते है ये एटोमेटिक आपके मोबाइल में login हो जायेगी अच्छा होगा की आप वो id और पासवर्ड याद रखे।

https://www.youtube.com/watch?v=R_jVa-VAOOI

Play Store को उपयोग करने के फायदे।

  • प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करना सबसे सुरक्षित तरीका है क्योंकि प्ले स्टोर पर पर एप्लीकेशन सुरक्षित पाए जाने पर ही डाली जाती है तो इसमें वायरस का खतरा बहुत ही कम हो जाता है।
  • Google Play Store प्ले प्रोटेक्शन का भी इस्तेमाल करता है जिससे अगर कोई एप्लीकेशन आपका डाटा चुराते हुए पकड़ी गई तो उसे वहां डिलीट कर देता है तथा आपके मोबाइल को सुरक्षित बनाए रखने में सहायता करता है
  • गूगल प्ले स्टोर पर बहुत ही आसानी के साथ एप्लीकेशन को डाउनलोड किया जा सकता है।
  • Play Store पर बहुत सारे गेम्स एप्स एप्लीकेशन अवेलेबल है जो आसानी के साथ मिल जाते हैं
  • प्ले स्टोर पर से आप मूवी म्यूजिक बुक्स आदि भी डाउनलोड करके एक से कर सकते हैं।
  • प्ले स्टोर हर एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन में पहले से ही डाला हुआ आता है जिससे आप एप्लीकेशन से को आसानी के साथ वह सुरक्षित तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं।

Play Store ट्रिक्स और टिप्स

  • Play Store पर आप बहुत सारे ऐप्स एक साथ डिलीट या uninstall कर सकते है। इसके लिए आपको Profileicon/manage apps & device/ manage में जाकर एक साथ ऐप्स सिलेक्ट करके राइट कॉर्नर में डस्टबिन के आइकन पर क्लिक करके एक साथ अनइंस्टॉल कर सकते है।
  • गूगल play Store पर आप पैरेंटल कंट्रोल लगा सकते है सेटिंग में जाकर इससे ऑन करके पासवर्ड रख सकते है
  • Play Store की सर्च हिस्ट्री डिलीट करने के लिए Profile icon/settings/general/Account and device preferences/Clear device search history पर क्लिक करके

Play Store से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

  1. क्या Google Play Store आईडी बनाने के लिए मुझे भुगतान करना है?

    नहीं, Google Play Store आईडी बनाने के लिए आपको कोई भुकतान नहीं करना है। परन्तु , Google Play Store पर कुछ ऐप्स, गेम और अन्य सामग्री जो paid है उनको डाउनलोड करने के लिए आपको भुकतान करना होगा।

  2. क्या मैं एक Google Play Store आईडी का उपयोग एक से अधिक डिवाइस में कर सकता हु?

    हां, एक Google Play Store आईडी को एक से अधिक डिवाइस में उपयोग कर सकते है।

  3. क्या में बिना Play Store Id बनाए Play Store का इस्तेमाल कर सकता हु?

    नहीं आप बिना Play Store Id बनाए Play Store का इस्तेमाल नहीं कर सकते।

Conclusion

उम्मीद है की आपको हमारा ये आर्टिकल Play Store Ki ID Kaise Banaye अच्छा लगा होगा आपको कुछ जानकारी के साथ सीखने को मिला होगा आप हमारे और भी आर्टिकल पड़कर हमे प्रोत्शाहित कर सकते है और आपका कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर रखे हम आपको अच्छे से अच्छे उत्तर उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। Thank you ❤️ INHINDIII.COM

मैं InHindiii का संपादक और लेखक हूँ। मुझे हमेशा से तकनीक में गहरी रुचि रही है। नई-नई तकनीकी खोजों और प्रयोगों के बारे में जानना मुझे बेहद पसंद है। इसी ज्ञान को मैं आपके लिए सरल भाषा में लेखों के माध्यम से प्रस्तुत करता हूँ, ताकि आप भी इस रोचक दुनिया से जुड़े रह सकें।

Top Left Image Bottom Right Image

Leave a Comment