Top 3 AI Tool Website

Hello, दोस्तो आज हम इस पोस्ट में आपके लिए लाए है Top 3 AI Tool Website’s जो की बहुत ही यूजफुल है। यह तीनों वेबसाइट आपके बहुत ही कम आ सकती है और आपके घंटो के काम को मिंटो में करने की ताकत रखती है। आजकल तो वैसे ही AI ka दौर है तो आपको भी इसका पूरा फायदा उठाना चहिए आपको टॉप ट्रेंडिंग AI tools के बारे में तो पाता ही होना चाहिए।

हम फल आपको यह Top 3 AI website और इनके लिंक दे देते है इसके बाद आप नीचे इनके बारे में और भी जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसे की ये वेबसाइट या ai tool किस काम का है और इसका उपयोग कैसे करे।

Photo Upscale & More –

Anime Converter –

Real-time Image Generation –

तो यही है वो top 3 tranding AI Tool Website तो आइए हम इन वेबसाइट के बारे में और भी जरूरी जानकारियां दे देते है। उससे पहले आपको बता दे की आज के ai के दौर में ai ने कई काम बहुत आसान बना दिए है जिसमे एक एडीटिंग से रिलेटेड है आपको अब घंटो बर्बाद करके अपने टाइम को जाया करने से अच्छा है की आप ai tool के बारे में जानकारी रखे और वक्त आने पर इनका इस्तेमाल करे।

Photo Upscale & More – krea.ai

इस ai tool की मदद से आप अपने किसी भी फोटो को 16 गुना तक आसानी से upscale कर सकते है यानी फोटो की क्वालिटी को 16 गुना तक बड़ा सकते है। यह टूल आपके बहुत काम का साबित हो सकता है क्योंकि अब आपको पुरानी इमेज या लो क्वाल्टी इमेज से हाई क्वाल्टी इमेज बना पाएंगे वो भी बस कुछ ही क्लिक्स में।

इस ai tool को इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है आपको केवल इस वेबसाइट पर जाना है और Upscale image वाले ऑप्शन को choose करके इमेज अपलोड कर देना है। फिर प्रॉसेस के बटन पर क्लिक करके थोड़ा wait करना है इतने में आपकी हाई क्वाल्टी इमेज रेडी हो जायेगी। जिसे आप download बटन से डाऊनलोड कर सकते है।

Anime Converter – DomoAI.app

DomoAi.app एक बहुत की काम का ai tool है जो की आजकल सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है। अपने भी कुछ दिनो के अंदर सोशल मीडिया पर anime वाली वीडियो देखी होगी वहा इस ही ai का कमाल है। अब आप भी इस tool ka इस्तेमाल करके अपनी कोई भी वीडियो या फोटो को anime स्टाइल में कन्वर्ट कर सकते है, वो भी सिर्फ कुछ ही क्लिक्स में।

top 3 tranding AI Tool Website का यहां पहला ai टूल इस्तेमाल करने में भी काफी आसान है केवल आपको नीचे दी गई इस वेबसाइट पर जाना है और अपना वीडियो अपलोड करके Anime का स्टाइल चुनकर कन्वर्ट पर क्लिक कर देना है इतने में आपकी वीडियो रेडी हो जायेगी।

Real Time Image Generation – krea.ai

अपने कई इमेज जेनरेशन वेबसाइट या ai का नाम सुना होगा परंतु यहां सबसे हटके और एडवांस tool हैं इसमें आपको रियल टाइम इमेज जेनरेशन की सुविधा मिलती है यानी आप जैसे जैसे इसको प्रोम्ट देगे यह लाइव इमेज बनाता रहेगा। Krea.ai वेबसाइट पर आपको और भी कई फिचर्स और tool आपको मिल जायेगे जिनका आप इस्तेमाल कर सकते है।

इस एडवांस tool को यूज करना भी बहुत ही आसान है केवल इसके लिए आपको इसकी वेबसाइट ओपन करनी होगी और आप चाहे वो prompt दे सकते है ये लाइव इमेज जेनरेट करेगा।

Conclusion

उम्मीद है की आपको ये तीनो वेबसाइट काम आई होगी। हमने केवल आपको इस आर्टिकल में Top 3 AI Tool Website’s के बारे में ही बताया क्योंकि ये सबसे यूजफुल और ट्रेंडिंग टूल्स थे जिसके बारे में लोग जानना भी चाहते है, अगर आपसे कोई सवाल करता है की 3 सबसे एडवांस और यूजफुल AI website के नेम बताओ तो आप उन्हें यह 3 वेबसाइट बता सकते है।

मैं Akash Pushpad, inHindiii.com का Author & Founder हूँ। मुझे हमेशा से Technology सीखने और सीखने में रुचि रही है। Technology दुनिया से जुड़ी नई नई चीज़े और Experiments मुझे जानना अच्छा लगता है। और यही ज्ञान में आपको आर्टिकल की मदद से आसन भाषा में उपलब्ध कराता हूं।

Leave a Comment