Instagram me full photo upload kaise kare? Hey, दोस्तो अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से White बॉर्डर हटाना चाहते है और इसी के साथ चाहते है की हमे वहा पोस्ट क्रॉप भी ना करना पड़े, तो हम लाए है आपके लिए इसका परफेक्ट सॉल्यूशन। इसमें आपको Uncrop ai का उपयोग करना बताएंगे जो आपके बहुत काम आसन कर देगा।
इस ब्लॉग में आपको instagram पर full photo upload कैसे करे इसका पूरा ट्यूटोरियल मिलेगा हम आपको एक एक स्टेप्स और instagram post size बताएंगे जिससे आपको बिलकुल प्रोब्लम ना हो।
Instagram Post Size – 1600×2000
NOTE – HAVY TRAFFIC KI VJHA SE AAPKO WAIT KARNA PAD SAKTA HAI ESLIYE JADA WAITING HONE PR AAP KISI OR TIME TRY KAR SAKTE HAI
Instagram me full photo upload kaise kare
अगर आप बिना फोटो को क्रॉप करे इन्स्टाग्राम पर फुल साइज में अपलोड करना चाहते है तो यह बेस्ट सॉल्यूशन है जो की आपकी फोटो को एक बहुत अच्छा सा लुक भी दे देगा। इसके लिए केवल आपको यह कुछ नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना है।
- Clipdrop-Uncrop वेबसाइट पर जाए – सबसे पहले आप clipdrop.co/uncrop इस वेबसाइट को ओपन कीजिए जिसका लिंक हमने आपको उपर भी दिया है।
- इमेज अपलोड करे – अब जिस भी फोटो को आपको इंस्टाग्राम पर डालना इस ब्लू बॉक्स पर क्लिक करे और इमेज अपलोड करे।
- Instagram Post Size डाले – इन दोनो बॉक्स में इंस्टाग्राम पोस्ट का साइज डाले जो की 1600*2000 है। कुछ इस तरह डाले –
- Photo adjust करे – अब अपने फोटो को इस बॉक्स में एक्जस्ट की, अगर कुछ एरिया छूट रहा है जो उसे खाली ही रहने दे।
- Next पर क्लीक करे – अब next पर क्लिक करे और थोड़ा इंतजार करे इसके बाद Ai खाली रह गए एरिया को अपने आप फील कर देगा।
- डाऊनलोड करे – पूरा प्रॉसेस हो जाने के बाद आपको 4 डिफरेंट रिजल्ट मिल जायेगे जो आपको अच्छा लगता है उसपर क्लिक करे और टॉप राइट साइड में मौजूद डाउनलोड आइकॉन पर click करकर डाऊनलोड करे।
अब डॉउनलोड की हुई फोटो को आप इन्स्टाग्राम पर अपलोड कर सकते है यह फुल साइजर्म आराम से इंस्टाग्राम में अपलोड हो जायेगी। आप चाहे तो इसकी साइज को एक्जुस्ट करके DP भी बना सकते है।
Conclusion
इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके, आप अपनी फोटोज को Instagram के आदर्श साइज में आसानी से बढ़ा सकते हैं, वो भी बिना किसी व्हाइट बॉर्डर के। यह न सिर्फ आपकी फोटोज को और अधिक प्रोफेशनल लुक देता है, बल्कि आपकी पोस्ट्स को भी अधिक आकर्षक बनाता है। इस तरह के टूल्स का इस्तेमाल करके, आप अपने सोशल मीडिया गेम को एक नई ऊँचाई पर ले जा सकते हैं और अपने फॉलोअर्स को बेहतर कंटेंट प्रदान कर सकते हैं। इसलिए, इन स्टेप्स को आजमाएं और अपनी फोटोज के साथ एक्सपेरिमेंट करते रहें।
उम्मीद है की आपको इसमें कोई डिफिकल्टी का सामना नहीं करना पड़ा हो और आपका भी फोटो इंस्टाग्राम के लिए रेडी हो गया होगा। अगर आपको कोई प्रोब्लम आ रही हो तो हमने कॉमेंट करके बताए।