Nearby share क्या है? Nearby share का इस्तेमाल कैसे करे ?

हैलो दोस्तो आप सभी को आज इस ब्लॉग पोस्ट आर्टिकल के माध्यम से Nearby Share feature के बारे में जानकारी देगे बताएंगे की Nearby share क्या है? और इसी के साथ Nearby share का इस्तेमाल कैसे करे ? और android में nearby share का उपयोग कैसे करे।

इस ब्लॉग में हम आपको इन सभी के सारे में विस्तार पूर्वक और हमारे द्वारा एक्सपेरि करी सही सही जानकारी Nearby Share android के बारे में देगे और अगर आपको इसमें कोई प्रबल आती है जिसे की nearby share not working इसका हल भी हम आपको बताएंगे तो Nearby share क्या है? जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पड़े।

Nearby Share Kya Hai

अक्सर हमे अपने मोबाइल से दूसरो के मोबाइल में किसी भी तरह के डाटा जैसा की फोटोस विडियोज आदि भेजने की जरूरत पड़ती ही है।

ऐसे में हम मोबाइल में कोई बाहर से एप्लीकेशन को डाऊनलोड करते है जैसा की एक्सेंडर परंतु अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है हाल ही में एक्सजेंडर को प्ले स्टोर से हटा भी दिया गया था।

आप अपने मोबाइल से दूसरे मोबाइल में फाइल भेजने के लिए Nearby Share का उपयोग कर सकते है जो की Android Os का ही एक फीचर है जो हर लेटेस्ट मोबाइल में आता है इसको कनेक्ट करना और इसकी मदद से फाइल शेयर करना अब बहुत ही आसान वा उपयोग करने में बहुत ही सरल है इसके लिए आपको कही से कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

Google Nearby Share क्या है?

Google Nearby Share गूगल का एक फीचर है जिसकी मदद से दो एंड्रॉयड डिवाइस अपन में बिना इंटरनेट का इस्तमाल करे डाटा का अदान प्रदान कर सकते है यह फीचर सभी लेटेस्ट एंड्रॉयड मोबाइल में by default ही दिया जाता है।

इसकी मदद से कितनी भी बड़ी फाइल कुछ ही पलों में बिना इंटरनेट के एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में भेजी जा सकती है इसके लिए मोबाइल का पास पास रहना आवश्यक होता है। इस फिचर का उपयोग केवल एंड्रॉयड मोबाइल तक ही सीमित न रहकर गूगल के हर डिवाइस में है जिसे की क्रोमबुक डिस्टोप पीसी आदि यह डाटा स्थानांतरित करने के लिए Bluetooth और Wi-Fi उपयोग करता है।

यह Android Marshmallow (Android 6.0) से लेकर सभी लेटेस्ट Android version में स्पोर्ट करता है यह फिचर गूगल द्वारा 4 August 2020 को lunch किया गया था जेसे एप्पल का airdrop फीचर है वैसे ही एंड्रॉयड में कुछ इस प्रकार के फिचर की आवश्यकता थी ताकि android यूजर भी फाइल को आसानी से बिना इंटरनेट के द्वारा अपने आसपास के device शेयर किया जा सके।

Nearby Share को कैसे Use करे ?

Nearby Share को को यूज करने के लिए अधिकतर फोन में नोटिफिकेशन बार में Nearby Share का ऑप्शन दिया अगर आपको नोटिफिकेशन बार में ये ऑप्शन शो नहीं हो रहा है तो आप मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर Nearby Share सर्च करके इस ऑप्शंस को एनेबल कर सकते है।

Nearby Share का इस्तेमाल करने के लिए इन स्टेप्स को फ़ॉलो करे।

  • Nearby Share के आइकन पर क्लिक करे।
  • अपने डिवाइस का नाम और डिवाइस विजिबिलिटी अपने मुताबिक सेट करे (Device visibility यानी आप किसको अपना डिवाइस दिखाना करना चाहते है।)
  • “Turn On” पर क्लिक करे 
  • एक बार फिर “Turn on” पर क्लिक करे।
  • लोकेशन की परमिशन की अनुमति लेगा “ok” पर क्लिक करे ।
  • लोकेशन की परमिशन की अनुमति लेगा “ok” पर क्लिक करे ।
  • एक बार फिर Device visibility का ऑप्शन शो होगा आप चाहे तो everyone पर क्लिक करके “Done” पर क्लिक करे

इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने से अपना Nearby Share On हो जायेगा आपको जिस मोबाइल में डाटा (वीडियो फाइल फोटोस) रिसीव करना है और जिस मोबाइल से भेजना दोनो में इन स्टेप्स को फॉलो करके Nearby Share को on कर लेना है।

Nearby Share से फाइल ट्रांसफर कैसे करे ?

  • जिस भी फाइल या वीडियो फोटोस को शेयर करना है उसे ओपन करे।
  • Share के icon पर क्लिक करे
  • सबसे उपर Nearby Share का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करे
  • जिस डिवाइस में फाइल भेजनी है उसका नाम वहा शो होगा उसपर क्लिक करे
  • जिस डिवाइस में रिसीव करनी है उसमे एक्सेप्ट पर क्लिक करे

ये स्टेप फॉलो करने से आपकी फाइल फोटोस वीडियो आप एक एंड्रॉयड डिवाइस से दूसरे एंड्रॉयड डिवाइस में आसानी से भेज सकते है

नोट – रिसीव करने वाले डिवाइस में Nearby Share का ऑप्शन enable होना चाहिए तभी वहा Nearby डिवाइस में शो करेगा।

Nearby Share के फायदे (Advantages of Nearby Share in Hindi)

इसके द्वारा हम आसानी से अपने आस पास के एंड्रॉयड डिवाइस में डाटा का अदान प्रदान कर सकते है जो की एक भारत eco system की तथा कार्य करता है यह और भी बेहतर होता जा रहा है इसके लिए हमे कोई भी बाहर से एप्लीकेशन को डाऊनलोड करने की आवश्यकता नहीं होती यह यूजर फ्रेंडली है इसका विकास एक एंड्रॉयड यूजर के लिए वरदान की तथा है जिससे बड़ी से बड़ी फाइल को आसानी से दूसरे डिवाइस में भेजा जा सकता है वो भी बिना कोई बाहर से एप्लीकेशन को डाऊनलोड करे

अगर इसके फायदे हम पॉइंट वाइस समझे तो कुछ इस प्रकार होगे

  • उपयोग करने में आसान है
  • सभी लेटेस्ट Android डिवाइस में अवेलबल है।
  • यूजर फ्रेंडली इंटरफेस प्रदान करता है।
  • कितनी भी बड़ी फाइल वीडियो फोटोस को आसानी से शेयर कर सकते है
  • फाइल तेजी के साथ ट्रांसफर की जा सकती है।
  • Chrome OS के लिए भी अवेलबल है
  • बिना इंटरनेट के काम करता है
  • इसका इस्तेमाल करके थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने से बचा जा सकता है
  • आपका डाटा सिक्योर रहता है क्योकी यह गूगल द्वारा बनाया गया फिचर है।

Nearby Share का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए

Xender नाम तो सुना ही होगा अगर आप एंड्रॉयड मोबाइल का इस्तेमाल करते हो और अपने किसी को वीडियो फाइल या ऐप्स को भेजा होगा तो अपने इस ऐप का इस्तेमाल जरूर से किया होगा ये एप्लीकेशन बहुत प्रचलित है परंतु यह एप्लीकेशन एक सिक्योर एप्लीकेशन नही मानी जाती है हाल ही में इसे प्लेस्टोर पर से हटा दिया गया है इसके नाम से बहुत सारी फेक और वायरस वाली एप्लीकेशन है इसलिए आपको इसका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

इसके ही उल्टा आपके फोन में Nearby Share का ऑप्शन अवेलबल है जो की आपको कही बाहर से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है और ये सिक्योर भी है तो आपको इसको इस्तेमाल करना चाहिए।

हमने आपको उपर इतने सारे इस Nearby Share feature के फायदे भी बताए तो को कोई बाहरी एप्लीकेशन को छोड़कर इसका इस्तेमाल करना चाहिए जो की लगभग सभी एंड्रॉयड डिवाइस में इनबिल्ड आता है।

Nearby Share से जुड़े सवाल जवाब

UI का फुल फॉर्म “User Interface (यूजर इंटरफ़ेस)” है।

CLI का फुल फॉर्म “Command Line Interface (कमांड लाइन इंटरफ़ेस)” है।

GUI का फुल फॉर्म “Graphical User Interface (ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस)” है।

AUI का फुल फॉर्म “Auditory User Interface (ऑडिटरी यूजर इंटरफ़ेस)” है।

TSI का फुल फॉर्म “Touchscreen Interface (टचस्क्रीन इंटरफ़ेस)” है।

निष्कर्ष

डाटा ट्रांसफर एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में डाटा का अदान प्रदान तेजी के साथ करने के लिए Nearby Share feature को बनाया गया था जो की एंड्रॉयड वर्ल्ड के लिए बहुत ही अच्छी बात है एप्पल अपने eco system के लिए जाना जाता है एप्पल के डिवाइस में डाटा को भेजना या रिसीव करना बहुत आसान होता है nearby share भी एंड्रॉयड के लिए इस eco system बिल्ड करने के प्रयास में लगा हुआ है जो की दिन प्रतिदिन बेहतर होता जा सारा है हम इसे ही एंड्रॉयड से आशा करते है की नए नए फिचर ले और यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाए

ब्लॉग को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं आपको आपका हमारे लिए किया फीडबैक है जरूर शेयर करे और हमारे बाकी आर्टिकल भी बड़े जिससे आपको और अधिक जानकारी जन कर अच्छा लगेगा और याद रखिए inhindiii.com

Leave a Comment