Google search labs Kya Hai? हिन्दी मे जानकारी

Google Search Labs Kya hai : GOOGLE यहां नाम तो अपने सुना ही होगा और संभवतः यहा ब्लॉग पोस्ट भी आपके पास गुगल के द्वारा ही पहुंची होगी। Google दुनिया का नंबर वन सर्च इंजन है इसपर आपको सभी प्रकार की जानकारियां आसानी से उपलब्ध हो जाती है। इसी के साथ गूगल अपने सर्च रिजल्ट को और भी सटीक और बेहतर बनाने के लिए कार्य करता रहता है। उसी सर्च रिजल्ट को बेहतर बनाने की राह में Google Search Labs भी गूगल का एक शानदार कदम है। जो की संभवत गुगल सर्च को बदल कर रख देगा और इसे काफी आसान वा सटीक बना देगा।

क्या आप भी यही सर्च कर रहे थे Google search Labs kya hai या आप जानना चाहते है की google search labs kaise use/on kare तो फिर आप बिलकुल सही ब्लॉग पोस्ट पर पहुंचे है। हम आपको इसमें गूगल सर्च लैब्स के बारे में कई चीजे बताने के साथ साथ google search labs kaise on kare और google search labs ke fayde ऐसी कई छोटी बड़ी जानकारी आपको इस एक ही आर्टिकल में आसानी से और सुव्यवस्थित तरीके से जानने को मिलेगी। तो अगर आप भी गूगल के इस नए फीचर्स “google search labs” को जानने वा इस्तेमाल करने के लिए उत्सुक है इस ब्लॉग को पूरा पड़े।

Google search labs Kya Hai

google search labs का फिचर गूगल के लिए क्रांतिकारी साबित हो सकता है कुछ लोग इसे google ai search के नाम से भी जानते है परंतु यह कहना भी ठीक ही होगा क्योंकि यह फिचर Ai पावर्ड है जो गूगल के सर्च रिजल्ट को बेहतर बनाता है। इसलिए शायद हो सकता है आप भी सर्च कर रहे हो google ai search kya hai? (google SGE क्या है?) तो आपको बता दे की google search labs के संबंध में ही यहां कहा जाता है। तो इसका सीधा मतलब यहां भी है की हम आपको इस ब्लॉग में यह जानकारी भी देगे की google ai search on kaise kare या हम कह सकते है google me ai search on kaise kare और भी google search AI और गुगल सर्च लैब्स के बारे में जानने के लिए Google Search Labs Kaise Use Kare का इस्तेमाल करने के लिए आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पूरा पड़े। इसी के साथ google search Ai के बारे में हमारा यह आर्टिकल बहुत ही दिलचस्प होने वाला है जिसको पड़कर आपको काफी अच्छा लगेगा।

Google search labs kya hai

Google search labs गूगल का एक प्रोग्राम है जिसे May, 2023 में हुए गूगल के सालाना कार्यक्रम google I/O में सर्वप्रथम सबके सामने रखा गया था। गूगल सर्च लैब्स गूगल सर्च को और भी यूनिक और बेहतर बनाने का प्लान है जिसमे AI की मदद से गूगल सर्च रिजल्ट को शॉर्ट करके यूजर्स को बताएगा जिससे यूजर्स को कंसेप्ट समझने में और अपने सवालों के जवाब डुंडने में और भी आसानी होगी।

Google search labs के अन्तर्गत और भी Ai प्रोग्राम आते है जैसे की AI की मदद से mail का रिप्लाई करना और गूगल SGE यानि Google Search Generative Experience इसके अंतर्गत सर्च रिजल्ट में आपको AI जेनरेटेड सीधा वा सटीक उत्तर देखने को मिलेगा। Google SGE के कारण गूगल पर सर्च करके किसी चीज को समझना और भी आसान होने वाला है। वैसे तो google search labs अभी Beta version में है यानी इसपर अभी और काम होना बाकी है जो google search labs प्रोग्राम के अंतर्गत तेजी के साथ किया जा रहा है।

Google Search Labs Kaise On Kare

Google search labs या Google SGE आप अपने कंप्यूटर के साथ साथ मोबाइल पर भी आसानी से कर सकते है। यह वैसे तो अभी beta स्टेज में है पर उसके बावजूद भी अच्छे से काम कर रहा है आपको इसको ट्राई जरूर करना चाहिए। अगर आप भी Google Search Labs Kaise On Kare करना चाहते है तो हमारे द्वारा बताई गई इन स्टेप्स को फॉलो करे। :

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Google app को update करे या कम्प्यूटर में google.com पर जाए।
  • अब गुगल पर सर्च करे “Google search labs” और फल लिंक पर क्लिक करे। या आप डायरेक्ट इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते है https://labs.google.com/search/install
  • अब आपके सामने google search labs का पेज ओपन हो जायेगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा।
Google search labs in hindi
  • इसमें आप SGE वाले ऑप्शन को इस आइकन पर क्लिक करके On करे।
Google search labs
  • इसके बाद आपके सामने Google search labs के अंतर्गत आने वाले google SGE की कुछ जानकारी और कुछ पॉलिसी आ जायेगी जिसे आपको पड़ कर “I Agree” पर क्लिक कर देना है।
Search Labs in Hindi
  • इन सबके बाद google search labs आपके एकाउंट पर एक्टिव हो जायेगा और आपको यह on का
Google Labs Sign Up
  • आइकन कुछ सेकंड wait करने के बाद शो हो जायेगा।
  • यह सब करने के बाद यह सक्सेसफुल एक्टिव हो जायेगा अब आप गूगल पर जब भी कुछ सर्च करेगे तो आपको भी गूगल Generative Ai search रिजल्ट देखने को मिलेगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा।
Google AI Search

तो आप कुछ इस प्रकार इन स्टेप्स को फॉलो करके google search labs के अंतर्गत आने वाले SGE, generative Al in Search को On कर सकते है यह same प्रॉसेस आप अपने कंप्यूटर में भी कर सकते है और google search labs ko on कर सकते है अपने जीमेल अकाउंट पर।

Google Search Labs Kaise Use Kare

अब तक हमने जान लिया है की Google search labs on कैसे करे और google search labs kya hain तो हमे इन सभी जानकारी के साथ यह भी जान ही लेना चाहिए की अब आखिर google search labs kaise use kare तो आप इसके लिए google search labs को on करने के बाद इन छोटी सी स्टेप को देखकर यूज कर सकते है।

  • सबसे पहले हमारे द्वारा उपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके गूगल सर्च लैब्स को ऑन करे।
  • इसके बाद आप google पर जाए और जो भी सर्च करना हो उसे सर्च करे। For example: “What is Robotics” हम सर्च करके देखते है। 
  • इसके बाद आपके सामने उस टॉपिक की पूरी जानकारी गुगल के जेनरेटिव Ai के मदद से आ जायेगी जैसा की नीचे दिखाया गया है।
Google Search Labs Kaise Use Kare
  • आप चाहे तो इसे हिंदी में भी कर सकते है इसके लिए आपको मात्र “हि” के इस आइकन पर क्लिक करना होगा।
  • आप यह भी जान सकते है की इस AI द्वारा दी गई ये जानकारी कोन कोन सी वेबसाइट्स से ली गई है। उसके लिए आपको बस इस आइकन पर क्लिक करना होगा।
Google Search Labs ke important features

तो कुछ इस आप Google search labs के इस फिचर को इस्तेमाल कर सकते है जिसे google Ai search भी कहा गया है तो इसी तरह आप Google AI search ko use kar सकते है।

Google Search Labs ke important features

FeatureDescription
Launch DateGoogle I/O 2023 event के बाद लॉन्च किया गया।
Key Capabilityलंबी और multi-step क्यूशंस का आसान जवाब देना
AI-generated SnapshotAI द्वारा बनाया गया “snapshot” और key insights
Data SourceMultiple sources से data extract किया जायेगा और Google द्वारा summarize किया जायेगा
SummarySearch bar के नीचे appear होगा, अलग color background के साथ
Language ModelsPathways Language Model 2 (PaLM2) और Multitask Unified Model (MUM) का इस्तेमाल
Expansion and CorroborationInformation को expand और corroborate करने की capability
Conversational CapabilityFollow-up questions से conversational capability
Shopping Graph IntegrationOptions और recommendations laptop search query के basis पर 
Code Tips CapabilityProgramming languages के related questions का answer और insights
Compile Search Results into SpreadsheetSearch results को spreadsheet में compile करने की capability
Early Access and PriorityGoogle One premium subscribers को priority access मिलेगा 

Google Search Labs Ke Fayde

Google search labs की मदद से हमारे कई काम आसान हो जायेगे सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च करना हमारे लिए बहुत ही आसान हो जायेगा हम बिल्कुल कम असम में आसानी से हमारे सवालों के जवाब डुंड पाएंगे इसके अलावा यह तो beta स्टेज में है यह पूरी तरीके से बनने के बाद और भी बेहतर हो जायेगा। तो चलिए कुछ प्वाइंट के जरिए Google Ai search के और गुगल सर्च लैब्स के फायदे जान लेते है।

  • आपके किसी भी सवाल का सटीक और आसानी से आंसर मिल जाएगा। 
  • आपको अपने छोटे-मोटे सवालों का जवाब खोजने के लिए कई सारी वेबसाइट तो के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
  • Google SGE का इन्टरफेस काफी यूनिक मॉडर्न और क्रेटीव है।
  • बिना समय व्यर्थ किए या किसी वेबसाइट पर जाएं बिना आपको सर्च रिजल्ट में ही आपके लगभग सवालों का जवाब आपको दे देगा।
  • Google search labs के अन्तर्गत और भी सर्च के experience को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे है। जिसका फायदा सीधा हम जैसे यूजर्स को होगा।

तो यह थे Google search labs के कुछ फायदे इसके अलावा भी इसमें तेजी से बदलाव किए जा रहे है एवं इसे बेहतर बनाने की कोशिश में लगातार गूगल लगा हुआ है। अगर ऐसे google search labs ke fayde देखें जाए तो कई सारे हो सकते है जो अलग अलग व्यक्ति पर निर्भर करते है वह इसका इस्तेमाल कैसे करे।

SGE क्या है? SGE FULL FORM

SGE का फुलफॉर्म Search Generative Experience है यह गूगल के Google Search Labs प्रोजेक्ट के अंतर्गत आता है। SGE यूजर के सर्च एक्सपेरिस को बेहतर बनाने के लिए AI द्वारा सवालों के जवाब सटीकता से यूजर को उपलब्ध कराता है। अभी तक हमने जिस Google search labs के बारे में जो भी जानकारी पढ़ी वहा सभी इसी पर लागू होती है, क्योंकि (Search Generative Experience) SGE ही Google search labs का मुख्य फिचर है।

SGE यानि Search Generative Experience का में मोटिव यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करना है जो कि AI की मदद से एक स्नैपशॉट अलग-अलग कॉलर का बनाकर सभी उत्तर को बहुत ही सुव्यवस्थित तरीके से आपको देता है अगर आप कोई भी प्रश्न गूगल से पूछते हैं तो SGE की मदद से वहां आपको ए से उत्तर को सटीकता से प्रदर्शित करता है।

Google Search Labs Video

FAQ 

Google search labs गूगल का एक प्रोग्राम है जिसे May, 2023 में हुए गूगल के सालाना कार्यक्रम google I/O में सर्वप्रथम सबके सामने रखा गया था। गूगल सर्च लैब्स गूगल सर्च को और भी यूनिक और बेहतर बनाने का प्लान है जिसमे AI की मदद से गूगल सर्च रिजल्ट को शॉर्ट करके यूजर्स को बताएगा जिससे यूजर्स को कंसेप्ट समझने में और अपने सवालों के जवाब डुंडने में और भी आसानी होगी।

हां गूगल सर्च इंजन AI का उपयोग करता है

SGE का फुल फॉर्म Search Generative Experience हैं।

qmamu.com भारत का अपना सर्च इंजन है

Google search labs kya hai – निष्कर्ष

तो दोस्तों इस आर्टिकल में अपने Google search labs kya hai के बारे में जानकारी हासिल की हमने google labs के बारे में कई चीजे जानी जैसा की Google Search Labs Kaise Use Kare और भी कई सारी चीज़े इसमें हमने जानी जो की आपको ज्ञान वृद्धि के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई होगी। गूगल लगातार अपने सर्च इंजन को बेहतर बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रहा है उसी में उठाया गया उसका एक कदम या यहां था की Ai की मदद से सर्च रिजल्ट को और भी अच्छे से और व्यवस्थित ढंग से प्रदर्शित करना।

हमें उम्मीद है कि आपके यहां आर्टिकल अच्छा लगा होगा इसमें आपको सभी काम की जानकारी मिल गई होगी हमारी यही कोशिश रही है कि आपको एक ही जगह पर किसी की भी टॉपिक के बारे में जानकारी मिल जाए ताकि आपको आपका समय बर्बाद ना करना पड़े। आप हमारे अन्य आर्टिकल भी देख सकते हैं।

मैं InHindiii का संपादक और लेखक हूँ। मुझे हमेशा से तकनीक में गहरी रुचि रही है। नई-नई तकनीकी खोजों और प्रयोगों के बारे में जानना मुझे बेहद पसंद है। इसी ज्ञान को मैं आपके लिए सरल भाषा में लेखों के माध्यम से प्रस्तुत करता हूँ, ताकि आप भी इस रोचक दुनिया से जुड़े रह सकें।

Top Left Image Bottom Right Image

Leave a Comment