Flipkart Delivery Time, Quick Delivery, Open Box Delivery

Flipkart Delivery Time से जुड़ा सवाल आपके भी मन कभी ना कभी आया ही होगा। आप भी यहां जानना चाहते होंगे कि फ्लिपकार्ट डिलीवरी टाइम क्या है। या हम अपने टाइम के हिसाब से फ्लिपकार्ट डिलीवरी टाइम को क्या चेंज कर सकते हैं या क्या Flipkart शाम 7 बजे के बाद डिलीवर करता है? ऐसे कई सवाल flipkart delivery time से जुड़े हो सकते हैं।

Flipkart Delivery Time Kya hai ?

भारत में फ्लिपकार्ट शॉपिंग ऐप का उपयोग बहुत किया जाता है। ऐसे में लोगों के मन में कई सारे सवाल रहते हैं। ऐसा ही एक सवाल फ्लिपकार्ट डिलीवरी टाइम से जुड़ा कई बार पूछा जा जाता है। जिसके अंतर्गत कहीं सारे सवाल आते हैं जैसे Flipkart Delivery Time क्या है?, या लोग जानना चाहते हैं कि क्या Flipkart शाम 7 बजे के बाद डिलीवर करता है? या कुछ ऐसे भी सवाल अक्सर किए जाते है जैसे की क्या Flipkart ऑर्डर की पुष्टि के लिए कॉल करता है?,  क्या Flipkart एक्सचेंज अच्छा होता है? आदि कई सवालों के जवाब हम आपको इस आर्टिकल में देगे जिससे आपके flipkart से जुड़े कई डाउट क्लियर हो जाये

Flipkart Delivery Time

Flipkart Delivery Time समय स्थान और डिलीवरी पार्टनर की अवेलेबिलिटी पर निर्भर करता है। यानी Flipkart Delivery Time आपका स्थान गांव या शहर के हिसाब से भी चेंज हो सकता है। और आपका डिलीवरी पार्टनर कौन सा है यहां भी इसमें मैटर करता है सामान्यत: फ्लिपकार्ट का डिलीवरी टाइम सुबह 9:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक रहता है हालांकि संभावना है कि वह 7:00 के बाद भी डिलीवरी कर सकते हैं।

इसके अलावा फ्लिपकार्ट अन्य डिलीवरी ऑप्शन भी देता है जैसे की

1. Flipkart Quick:  इसमें फ्लिपकार्ट 90 मिनट में डिलीवरी प्रॉमिस करता है यहां केवल कुछ शहरों में ही उपलब्ध है जिसमें आप अपने ऑर्डर को 90 मिनट में प्राप्त कर सकते हैं।

2. Same-Day delivery: कहीं प्रोडक्ट के लिए फ्लिपकार्ट से दे डिलीवर फ्री भी ऑफर करता है परंतु यहां कुछ चुनिंदा प्रोडक्ट के लिए अवेलेबल रहती है।

इन सब का सारांश यहां है कि अगर हम फ्लिपकार्ट से कुछ चीज आर्डर करते हैं तो 9:00 से लेकर 7:00 बजे तक डिलीवरी होने के चांसेस ज्यादा रहते हैं इसके अलावा फ्लिपकार्ट हमें कई डिलीवरी ऑप्शन भी देता है जो सिर्फ कुछ ही शहरों में उपलब्ध रहते हैं इसके बारे में हमने आपके ऊपर बताया जैसे फ्लिपकार्ट क्विक डिलीवरी या से डेट डिलीवरी इसमें फ्लिपकार्ट बहुत ही जल्द आप तक आपका ऑर्डर पहुंचा देता है। अंततः फ्लिपकार्ट डिलीवरी का टाइम डिलीवरी पार्टनर की अवेलेबिलिटी और प्रोडक्ट की आप से दूरी पर निर्भर करता है।

Flipkart Delivery Time कैसे देखें?

किसी प्रोडक्ट के लिए फ्लिपकार्ट डिलीवरी टाइम देखने के लिए आप इन निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • Flipkart delivery time जानने के लिए सबसे फल flipkart ऐप को ओपन करे या उसकी Website “Flipkart.com” पर जाए।
  • अब इसमें वहा प्रोडक्ट सिलेक्ट करे या सर्च करे जिसके लिए आप flipkart delivery time देखना चाहते है।
  • प्रोडक्ट सिलेक्ट करने के बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करे और एड्रेस में अपना शहर का PinCode नंबर डाले।
  • पिनकोड डालने के बाद आपको flipkart delivery time और डिलीवरी चार्जेस शो हो जायेगा।

बस इन्ही आसन सी स्टेप्स को फॉलो करके आप किसी भी प्रोडक्ट के लिए Delivery time और डेट जान सकते है। नोट – अगर आपको आपके शहर या गांव का पिन कोड नहीं पता है तो आप उसे गूगल पर सर्च कर कर भी देख सकते हैं।

Flipkart Quick Delivery क्या है?

flipkart quick delivery फ्लिपकार्ट की एक फास्ट डिलीवरी सर्विस है जिसके अंतर्गत आपको आपका प्रोडक्ट 90 मिनट के अंदर डिलीवर करने का वादा किया जाता है। flipkart quick delivery अभी बस कुछ चुनिंदा बड़े शहरों में ही उपलब्ध है। जिसमें फ्लिपकार्ट अपने अधिकतर प्रोडक्ट को 90 मिनट में डिलीवर करने की कोशिश करता है यहां कुछ प्रोडक्ट के लिए अवेलेबल है जो की फ्लिपकार्ट के स्टोर में रहते हैं।

flipkart quick delivery का इस्तेमाल शहरों में अधिकतर सब्जियां या ग्रोसरी के आइटम्स मनाने में किया जाता है इसके अलावा कहीं चीज है जो फ्लिपकार्ट 90 मिनट के अंदर डिलीवर कर सकता है। फ्लिपकार्ट क्विक डिलीवरी के अंतर्गत आने वाले अभी कुछ चुनिंदा शहर Bengaluru, Delhi , Gurgaon, Noida, Hyderabad, Pune, Lucknow और Mangaluru आदि है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट और भी कई शहरों में इसको लागू करने का प्लान कर रहा है।

Flipkart Open Box Delivery क्या है?

Flipkart Open Box Delivery फ्लिपकार्ट के द्वारा एड किया गया एक बहुत ही अच्छा और बड़े काम का ऑप्शन है। इसके कई सारे फायदे है, और इसके आने के बाद डिलीवरी के समय होने वाले scam काफी हद तक खत्म से हो गए है।

दराशाल Flipkart Open Box Delivery लाने का मुख्य मकसद धोखाधड़ी को रोकना ही है। Flipkart Open Box Delivery के अंदर आपको यह सुविधा दी जाती है की डिलीवरी बॉय ही आपके प्रोडक्ट को आपके सामने अनबॉक्स करके बताएगा। अगर इसमें कोई डिफेक्टिव पीस या प्रोडक्ट निकलता है तो आप बॉक्स खुलवाने के बाद भी  प्रोडक्ट एक्सेप्ट करने से इंकार कर सकते है।

जब Flipkart Open Box Delivery को नही लाया गया था उससे पहले कई बार सेलर्स या डिलेवरी से जुड़े लोग कुछ गलत प्रोडक्ट भेजकर या डिफेक्टिव प्रोडक्ट भेजकर scam कर सकते थे। पर Flipkart Open Box Delivery के आने से यह पूरी तरह रुक गया और इससे flipkart के कस्टमर्स का भरोसा और भी फ्लिपकार्ट पर बड़ गया।

FAQ

flipkart quick delivery फ्लिपकार्ट की एक फास्ट डिलीवरी सर्विस है जिसके अंतर्गत आपको आपका प्रोडक्ट 90 मिनट के अंदर डिलीवर करने का वादा किया जाता है। flipkart quick delivery अभी बस कुछ चुनिंदा बड़े शहरों में ही उपलब्ध है।

Flipkart Open Box Delivery के अंदर आपको यह सुविधा दी जाती है की डिलीवरी बॉय ही आपके प्रोडक्ट को आपके सामने अनबॉक्स करके बताएगा। अगर इसमें कोई डिफेक्टिव पीस या प्रोडक्ट निकलता है तो आप बॉक्स खुलवाने के बाद भी  प्रोडक्ट एक्सेप्ट करने से इंकार कर सकते है।

Flipkart Delivery Time -निष्कर्ष

Flipkart बहुत तेज़ी से नए नए फीचर्स और अपने अपने ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर्स ला रहा है। जिससे आपको ग्राहकों का एक्सपीरियंस बेहतर बना सके। इसी में वहा Flipkart Delivery Time को बेहतर बनाने में लगा हुआ है जिसके अंतर्गत flipkart quick delivery और Flipkart Open Box Delivery भी आती है इसकी मदद से स्कैम को कम करके और भी फ्लिपकार्ट डिलीवरी को बेहतर बनाया गया है।

Flipkart Delivery time को हमने इस ब्लॉग में विस्तार से बताया है। उम्मीद है की आपको वहा जानकारी मिल गई होगी जिसे आप डूंड रहे थे। अगर आपका इस ऑर्टिकल से जुड़ा सवाल या सुझाव है तो हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं।

मैं Anas, InHindiii का Technical Author & Founder हूँ। मुझे हमेशा से Technology सीखने और सीखने में रुचि रही है। Technology दुनिया से जुड़ी नई नई चीज़े और एक्सपेरिमेंट्स मुझे जानना अच्छा लगता है। और यही ज्ञान में आपको आर्टिकल की मदद से आसन भाषा में उपलब्ध कराता हूं।

Leave a Comment