Data Roaming क्या है ? Data Roaming Meaning In Hindi

अगर अपने कभी कही ट्रैवल किया होगा या आप करते रहते होगे तो अपने आपके मोबाइल पर data roaming का SMS या नोटिफिकेशन तो जरूर देखी ही होगी तो आज इस आर्टिकल Data roaming क्या है ? में आपको डाटा रोमिंग के बारे में पूरी जानकारी देगे और इससे उसे सभी सवालों के जवाब भी आपको इसी आर्टिकल में मिलने वाले है अगर आप भी Data roaming के बारे में जानकारी चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा वा ध्यान से पढ़े ।

data Roaming Meaning In Hindi

आजकल की दुनिया में जहा इंटरनेट डाटा हमारी एक मुख्य जरूरत में से एक बन चुका है जो की हमे हमेशा अपने मोबाइल में चाहिए होता है अगर हम कही ट्रैवल भी करते है या अपने छेत्र से बाहर जाते है तो हो सकता है इसी इंटरनेट डाटा के आपको दो गुने चार्ज देना पड़ जाए या आपको आपका नेटवर्क दूसरे छेत्र में ना मिले और आपका इंटरनेट चलना ही बंद हो जाए यही आपके काम आता है डाटा रोमिंग का फीचर जिसके बारे में हम आगे जानेंगे।

Data Roaming क्या है?

(What Is Data Roaming )

डेटा रोमिंग का अर्थ हिंदी में होता है कि एक स्मार्टफोन को अपने स्थानीय सेवा प्रदाता (local area network) से बाहर के नए सेवा प्रदाता के नेटवर्क पर कनेक्ट करने की अनुमति देता है। इससे आपको अपने डेटा संचार को अपने स्थान के बाहर के किसी भी स्थान पर उपयोग करने की अनुमति मिलती है।

आसन भाषा में समझे तो उदाहरण के लिए आप अगर जियो का नेटवर्क अपने एरिया में उपयोग करते हो और आप कही एसी स्टेट या देश में जाते है जहा JIO का नेटवर्क अवेलबल नही है तो आपका इंटरनेट चलना बंद हो जायेगा इसी स्थिति में आपके मोबाइल में एक सेटिंग होती है डाटा रोमिंग एनाबेल करने की जिसे एनाबेल करने के बाद आपका मोबाइल पास ही के कोई नेटवर्क से अपने sim कार्ड के माध्यम से कनेक्ट हो जायेगा जिससे jio का पहले से ही टाय-अप होगा परंतु आपको डाटा रोमिंग चार्ज एक्स्ट्रा देने पड़ सकते है जो की आपके नॉर्मल बिल की तुलना में दो से तीन गुना हो सकते है।

अर्थात डाटा रोमिंग आपके नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर की सीमा के बाहर भी आपको डाटा उपलब्ध कराता है।

Data Roaming Meaning in Hindi

“डेटा रोमिंग” का मतलब है कि जब आप अपने घरेलू नेटवर्क की कवरेज क्षेत्र के बाहर यात्रा करते हैं, तो आप अपने मोबाइल डेटा सेवाओं का उपयोग करके इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं। इसका मतलब है कि आप विदेश या अन्य नेटवर्कों पर बिना किसी सीमा के अपने मोबाइल डेटा का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको अतिरिक्त चार्ज देना पड़ सकता है।

“Data Roaming” का उपयोग अक्सर यात्रा करते समय अपने स्मार्टफोन पर ईमेल, सोशल मीडिया, वेब ब्राउज़िंग, वॉयस कॉल्स, और डेटा डाउनलोडिंग के लिए किया जाता है। इसे अपने मोबाइल सेवा प्रदाता से एक्टिवेट करने के लिए आपको आमतौर पर एक विशेष शुल्क देना पड़ता है, और आपको उनके नेटवर्क पर आपके डेटा उपयोग की दर पर भी भुगतान करना पड़ सकता है। यह आपको बिना घर के नेटवर्क से जुड़े रहकर अपने स्मार्टफोन का उपयोग करने की सुविधा प्रदान करता है, लेकिन यह आपके डेटा लिमिट्स को प्रभावित कर सकता है, इसलिए सतर्क रहना महत्वपूर्ण है।

Type’s Of Roaming in Hindi

रोमिंग के विभिन्न प्रकार होते हैं, जो निम्नलिखित हैं:

1. नेशनल रोमिंग (National Roaming): इस प्रकार के रोमिंग में, आप अपने देश के अंदर ही अपने मोबाइल नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन आपके घरेलू नेटवर्क की कवरेज क्षेत्र के बाहर जगहों पर भी किसी अन्य नेटवर्क का उपयोग करने के लिए आपको अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है।

2. इंटरनेशनल रोमिंग (International Roaming): इस प्रकार के रोमिंग में, आप अपने मोबाइल नेटवर्क का उपयोग अपने देश के बाहर अन्य देशों में भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अतिरिक्त अंतरराष्ट्रीय रोमिंग चार्ज देना पड़ता है, और इससे जुड़े कुछ नियम और शर्तें होती हैं।

3. डेटा रोमिंग (Data Roaming): यह एक उपकरण के साथ इंटरनेट का उपयोग करने की सुविधा होती है जब आप अपने नेटवर्क क्षेत्र के बाहर होते हैं। इसका मतलब है कि आप अपने मोबाइल डेटा का उपयोग अपने देश के बाहर भी कर सकते हैं, लेकिन आपको डेटा रोमिंग चार्ज देना पड़ सकता है।

4. इंटरनेट रोमिंग (Internet Roaming): यह विशेष रूप से इंटरनेट की सेवाओं के लिए होता है और आपको अपने देश के बाहर इंटरनेट का उपयोग करने की अनुमति देता है। इसके लिए भी आपको अतिरिक्त चार्ज देना पड़ सकता है।

आपके रोमिंग टाइप किस प्रकार के हैं, यह आपके मोबाइल सेवा प्रदाता और आपके योजना के आधार पर निर्भर कर सकते हैं, इसलिए यह बेहद महत्वपूर्ण है कि आप अपने सेवा प्रदाता से इसके बारे में जानकारी प्राप्त करें।

International Roaming Kya Hai

“International Roaming” एक टेलीकम्युनिकेशंस सर्विस है। जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल को अपने देश से बाहर दूसरे देशों में भी उसे कर सकते हैं। जब आप इंटरनेशनल रोमिंग एक्टिवेट करते हैं तो आपके मोबाइल फोन पर आपके देश के बाहर भी कॉल्स टेस्ट मैसेज और मोबाइल डाटा का उपयोग कर सकते हैं लेकिन इसका उपयोग करने के लिए आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ सकता है।

इंटरनेशनल रोमिंग के माध्यम से आप बिना अपना सिम कार्ड बदलकर अपने फोन में इन्टरनेट और टेलीकम्युनिकेशन सर्विसेस को दूसरे देश में भी यूज कर सकते हैं। लेकिन इसका उपयोग करने से पहले आपको अपने मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर से इंटरनेशनल रोमिंग चार्ज और उसके टर्म एंड कंडीशन के बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाहिए रोमिंग चार्ज देश और सर्विस प्रोवाइडर पर डिपेंड करते हैं इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि आप इसके बारे में पहले से समझ ले।

रोमिंग इतना महंगा क्यों होता है?

अपने रोमिंग के बारे में जान लिए है डाटा रोमिंग आपको आपके छेत्र से दूर भी इंटरनेट उपयोग करने की अनुमति देता है डोमेस्टिक रोमिंग अधिकतर मुफ्त ही होती है परंतु अंतराष्ट्री रोमिंग बहुत महेगी पड़ती है जो की कई फैक्टर पर निर्भर करता है जैसे वह से रिचार्ज फीस कितनी है आपकी टेलीकॉम कंपनियों के वहा सेटअप है या नही।

Data Roaming कैसे काम करता है?

डेटा रोमिंग को ऑन करने के लिए, आपको अपने नेटवर्क प्रोवाइडर से संपर्क करना होगा। आपको एक डेटा रोमिंग प्लान की जरूरत होगी जो आपको अपने स्मार्टफोन से अपने घर के बाहर के क्षेत्र में इंटरनेट का उपयोग करने की अनुमति देती है।

जब आप अपने स्मार्टफोन को अपने घर के बाहर के क्षेत्र में इस्तेमाल करते हैं, तो आपका फोन स्थान के आधार पर अपने सेवा प्रदाता के साथ कनेक्ट करता है। यदि आपके सेवा प्रदाता के क्षेत्र में आपकी स्थान पर कोई सर्वर नहीं है, तो आपका फोन बीएस के साथ कनेक्ट करता है जो आपको अपने स्थान के बाहर के कनेक्शन प्रदान करता है जिससे आप कॉल एवं अन्य नेटवर्क रिलेटेड कार्य कर सकते है जिसमे आप इंटरनेट का इस्तेमाल भी कर सकते है ।

Data Roaming चालू करने से क्या होता है?

जब डेटा रोमिंग चालू होता है, तो यह आपके डिवाइस को इंटरनेट से कनेक्ट करने और डेटा सेवाओं का उपयोग करने की अनुमति देता है जब आप अपने क्षेत्र नेटवर्क के कवरेज क्षेत्र से बाहर होते हैं।  यात्रा करते समय यह उपयोगी हो सकता है क्योंकि यह आपको network से जुड़े रहने और इंटरनेट का उपयोग करने की अनुमति देता है, लेकिन यह महंगा भी हो सकता है क्योंकि डेटा रोमिंग शुल्क नियमित डेटा उपयोग चार्जेस से बहुत जायदा हो सकता है।  इसके अतिरिक्त, डेटा रोमिंग को चालू करने से आपका डिवाइस अन्य नेटवर्क से कनेक्ट हो सकता है जो सुरक्षित नहीं हो सकता है, जो सुरक्षा जोखिम भी पैदा कर सकता है।  अनपेक्षित शुल्कों से बचने के लिए डेटा रोमिंग चालू करने से पहले, अपने नेटवर्क प्रोवाइडर से खर्च और रोमिंग के दौरान डेटा उपयोग की किसी भी सीमा के बारे में जांच करना महत्वपूर्ण है।

फोन में रोमिंग का मतलब क्या होता है?

“फोन में रोमिंग” का मतलब स्मार्टफोन में किसी सॉफ्टवेयर या ऐप्लिकेशन के माध्यम से किसी अलग से उपयोगकर्ता से संवाद करने को मान सकते है यह एप्लीकेशन यूजर को यह सुविधा प्रदान करती है की वहा अपने नेटवर्क प्रोवाइडर के छेत्र से निकल कर भी इंटरनेट और अन्य सुविधा का उपयोग दूसरे किसी नेटवर्क प्रोवाइडर के नेटवर्क से जुड़कर कर सके।

Data Roaming का क्या उपयोग है?

डेटा रोमिंग एक ऐसा सुविधा है जो आपको अपने स्मार्टफोन से अपने घर के बाहर के क्षेत्र में इंटरनेट का उपयोग करने की अनुमति देता है। यह एक समय था जब आपको अपने घर के बाहर के क्षेत्र में इंटरनेट का उपयोग करने के लिए अलग से डेटा प्लान की जरूरत थी। लेकिन अब आप अपने स्मार्टफोन के साथ अपने घर के बाहर के क्षेत्र में भी इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं।

Data Roaming On or Off कैसे करे?

डाटा रोमिंग को बंद या चालू करना बहुत ही आसान ही फिर भी हम आपको बता देते है कैसे आप डाटा रोमिंग को ऑन या ऑफ कर सकते हो।

Data Roaming On Kaise Kare

डेटा रोमिंग को अपने मोबाइल डिवाइस पर चालने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे:

  • मोबाइल सेटिंग्स खोलें: सबसे पहले अपने मोबाइल डिवाइस की सेटिंग्स खोलें.
  • नेटवर्क और कनेक्शन्स में जाएं: सेटिंग्स में जाने के बाद, “नेटवर्क और कनेक्शन्स” या समर्थन वाला सेक्शन ढूंढें।
  • मोबाइल नेटवर्क्स को चुनें: अब “मोबाइल नेटवर्क्स” या “सिम कार्ड और मोबाइल डेटा” विकल्प को चुनें।
  • डेटा रोमिंग चालने के लिए सेट करें: इस सेक्शन में, आपको “डेटा रोमिंग” या “रोमिंग डेटा” ऑन/ऑफ विकल्प को खोजना होगा।
  • डेटा रोमिंग ऑन करें: “डेटा रोमिंग” को ऑन करने के लिए उसे चुनें और इसे ऑन करें। यह आपके रोमिंग क्षेत्र में जाते समय डेटा का उपयोग करने की अनुमति देगा।
  • सेटिंग्स सेव करे: जब आप “डेटा रोमिंग” को ऑन कर लेते हैं, तो अपनी सेटिंग्स को सेव करना न भूलें।

इसके बाद, जब आप अपने घरेलू नेटवर्क क्षेत्र के बाहर यात्रा करेंगे, तो आप डेटा रोमिंग का उपयोग करके इंटरनेट का आनंद उठा सकेंगे, लेकिन यह आपके मोबाइल डेटा योजना के तहत डेटा उपयोग का हिस्सा होगा, जिससे आपको अतिरिक्त चार्ज का सामना कर सकता है, इसलिए आपकी योजना की जाँच करना महत्वपूर्ण है।

Data Roaming Off Kaise Kare

Data Roaming Off Kaise kare करने के लिए आप नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

  • मोबाइल सेटिंग्स खोलें: सबसे पहले अपने मोबाइल डिवाइस की सेटिंग्स खोलें.
  • नेटवर्क और कनेक्शन्स में जाएं: सेटिंग्स में जाने के बाद, “नेटवर्क और कनेक्शन्स” या “सिम कार्ड और मोबाइल डेटा” विकल्प को चुनें।
  • डेटा रोमिंग ऑफ करें: इस सेक्शन में, आपको “डेटा रोमिंग” या “रोमिंग डेटा” ऑन/ऑफ विकल्प को खोजना होगा।
  • डेटा रोमिंग ऑफ करें: “डेटा रोमिंग” को ऑफ करने के लिए उसे चुनें और इसे ऑफ करें।

जब आप डेटा रोमिंग को बंद करते हैं, तो आपका मोबाइल डेटा केवल आपके एरिया नेटवर्क क्षेत्र में ही काम करेगा और आपको रोमिंग चार्ज से बचाया जाएगा।\

Data Roaming International Roaming Plan

भारत में मौजूद सभी बड़ी international roaming सेवा प्रदाता कम्पनी के international roaming Plan इस प्रकार आप चेक कर सकते है।

Airtel international roaming Plan

Airtel के इंटरनेशनल रोमिंग प्लान अलग अलग देश के हिसाब से अलग अलग होते है जो की कई बार बदलते रहते है इसको आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते है या इस लिंक पर जाकर आप डायरेक्ट जिस country में एयरटेल के इन्टरनेट रोमिंग प्लान देखना चाहते है देख सकते है 

Jio International Roaming Plan

Jio के इंटरनेशनल रोमिंग प्लान अलग अलग देश के हिसाब से अलग अलग होते है जो की कई बार बदलते रहते है इसको आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते है या इस लिंक पर जाकर आप डायरेक्ट जिस country में Jio के इन्टरनेट रोमिंग प्लान देखना चाहते है देख सकते है 

Vi International Roaming Plan

Vi के इंटरनैशनल रोमिंग प्लान भी देश के हिसाब से बदलते रहते है यानी किसी देश में यह प्लान सस्ते हो सकते है या किसी देश में ये काफी महंगे हो सकते है। जो की कई बार बदलते रहते है इसको आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते है या इस लिंक पर जाकर आप डायरेक्ट जिस country में Vi के इन्टरनेट रोमिंग प्लान देखना चाहते है देख सकते है 

डाटा रोमिंग से जुड़े कुछ प्रश्न

डाटा रोमिंग यह है कि आप अपने घरेलू नेटवर्क के बाहर जाकर भी मोबाइल डेटा सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।

Jio भी अपने ग्राहकों को डाटा रोमिंग की सेवा प्रदान करता है, जिसके लिए आपको अतिरिक्त चार्ज देना पड़ता है.

“फोन में रोमिंग” का मतलब स्मार्टफोन में किसी सॉफ्टवेयर या ऐप्लिकेशन के माध्यम से किसी अलग से उपयोगकर्ता से संवाद करने को मान सकते है यह एप्लीकेशन यूजर को यह सुविधा प्रदान करती है की वहा अपने नेटवर्क प्रोवाइडर के छेत्र से निकल कर भी इंटरनेट और अन्य सुविधा का उपयोग दूसरे किसी नेटवर्क प्रोवाइडर के नेटवर्क से जुड़कर कर सके।

यदि आप डाटा रोमिंग का ऑप्शन on रखते हैं और आप कही नेटवर्क से दूर या विदेश यात्रा के लिए जाते है तो आपको रोमिंग चार्ज लग सकता है।

डाटा रोमिंग काम करते समय, आपका मोबाइल डिवाइस अपने नेटवर्क प्रदाता के साथ जुड़कर उनके नेटवर्क का उपयोग करता है, जिसके लिए आपको अतिरिक्त चार्ज देना पड़ता है।

आपने क्या सीखा

इस आर्टिकल को पड़कर अपने डाटा रोमिंग के संबंध में सवालों के बारे में जानकारी ली data roaming kya hai इस ब्लॉग के माध्यम से अपने डाटा रोमिंग के बारे में जाना और समझा की डाटा roaming का क्या मतलब होता है और डाटा रोमिंग कैसे काम करती है।

हमे उम्मीद है की आपको यह ब्लॉग पड़कर आपके सवालों का जवाब मिल गया होगा। अगर आपका कोई प्रश्न छूट गया है या आप कुछ पूछना चाहते है तो हमे कमेंट के जरिए जरूर बताएं और हमारी वेबसाइट के बारे में और इस आर्टिकल के बारे में अपने फीडबैक जरूर शेयर करे।

आप INHINDIII.COM के अन्य आर्टिकल भी पद सकते है जो की पूरी रिसर्च के साथ और आसान भाषा में लिखे गए है और अलग अलग इंट्रेस्टिंग टॉपिक पर आपको जानकारी मिलेगी आप इस ब्लॉग को अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते है धन्यवाद!

1 thought on “Data Roaming क्या है ? Data Roaming Meaning In Hindi”

Leave a Comment