यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है?

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है? यहां सवाल कभी ना कभी तो आपके मन में भी आया होगा आप इसे जानने के लिए बहुत उत्सुक भी होंगे। जाहिर सी बात है आजकल यूट्यूबर्स की लाइफस्टाइल देखकर हमें यहां जानना होता है कि youtube par sabse jyada paise kaun kamata hai अगर आप भी यहां खोज रहे हैं तो हम आपको इस ब्लॉग में इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं। कि यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है। और इंडिया में सबसे ज्यादा पैसा यूट्यूब से कौन कमाता है ऐसे ही कई सवालों के जवाब हम आपको इस ब्लॉग की मदद से देंगे।

अक्सर जब भी हम एक यूट्यूब चैनल खोलने का सोचते हैं या किसी youtuber  की लाइफस्टाइल को देखते हैं तो हमारे मन में यहां ख्याल आता ही होगा कि आखिर यहां लोग यूट्यूब से कितना पैसा कमा लेते होंगे या यूट्यूब इन्हें कितना पैसा देता होगा। साथ ही हम यहां भी जानना चाहते हो होंगे कि यूट्यूब से सबसे ज्यादा पैसे कौन कमाता है। यहां सही भी है जो की 2023 तक युटुब बहुत बड़ा हो चुका है। आजकल यूट्यूब पर कई बड़े-बड़े बिजनेस कर रहे हैं यह यूट्यूब को एस ए बिजनेस ले रहे हैं जिससे की वहा बहुत सारी इनकम वहां जनरेट कर पाते हैं।

जहां पहले युटयुबर्स को कुछ नहीं समझा जाता था एक नॉर्मल क्रिएटर की तौर पर ट्वीट किया जाता था यहां चीज अब 2023 में बदल चुकी है बल्कि आजकल तो यूट्यूबर्स को टॉप प्रायरिटी दी जाती है। और इन्हें किसी सेलिब्रिटी से काम नहीं समझा जाता। 2023 में भी यूट्यूब एक बहुत ग्रोइंग चीज है जिसका ट्रैंड अभी भी बना रहेगा। तो चलिए हम आपके सवालों के जवाब भी जान लेते है की यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है in 2023 इसमें हम आपको in India भी बताएंगे।

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है? | सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले Youtubers

वैसे तो यूट्यूबर्स यूट्यूब से कई सारे पैसे कमाते है। पर अक्सर देखा जाता है की एक लेवल के बाद यूट्यूबर्स अपना कोई बिजनेस स्टार्ट कर लेते है, जिसके लिए उनके पास पहले से ही अपने सस्क्राइबर्स के रूप में कस्टमर होते है। जिससे वो यूट्यूब से भी जायदा पैसा कमा सकते है। इसके अलावा कई यूट्यूबर्स यूट्यूब की इनकम से जायदा प्रमोशन की वीडियो डालकर पैसा कमा लेते है। तो हम आपको इस लिस्ट में सिर्फ उन ही यूट्यूबर्स के बारे में बताएंगे जो सिर्फ यूट्यूब से ही सबसे जायदा पैसे कमाते है।

वैसे तो यूट्यूबर्स की अर्निंग फिक्स नही होती ये view’s के साथ घटती या बढ़ती रहती है। इसलिए यह कहना मुस्किल हो जाता है की यूट्यूब से सबसे जायदा पैसे कोन सा यूट्यूबर्स कमाता है। पर हम एक अंदाजा लगा सकते है। पर यह भी समय के साथ बदल सकता है।

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है? इस सवाल का जवाब आपको निम्नलिखित लिस्ट में मिल जायेगा।

1. MrBeast – मिस्टर बीस्ट

MrBeast जिनके फिलहाल में 204 मिलियन यूट्यूब पर सस्क्राइबर्स है। यह सबसे बड़े अकेले क्रिएटर है जो की एक्सपेरिमेंट्स की और कई रोचक वीडियो बनाते है। इनके अक्सर वीडियो पर 150 मिलियंस मिनिमम व्यूज रहते है। इनकी वीडियो को लोगो के द्वारा काफी देखा जाता है और पसंद भी किया जाता है। इनकी सबसे पोपुरार वीडियो पर 525M व्यूज है। यही वहा यूट्यूबर है जो की यूट्यूब से सबसे ज्यादा पैसे कमाते है। इनकी एक महीने की यूट्यूब की इनकम अप्रॉक्स 3 मिलियन us डोरल हैं।

2. Vlad and Niki

आपको जानकर आश्चर्य होगा की ये एक बच्चो का चैनल है जिसपर दो बच्चे जिनका नाम वाल्ड और निकी है। वीडियो बनाते है इनकी वीडियो को बच्चो द्वारा कई घंटो तक देखा जाता है और पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है। इसीलिए यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है इस लिस्ट में ये दूसरे नंबर पर आते है।

Vlad and Niki चैनल पर 103M subscribers है। यह toy unboxing वीडियोस के साथ कई बच्चो से जुड़ी एंटरटेनमेंट रोचक वीडियो बनाते है।

3. Jake Paul

यूट्यूब से सबसे जायदा पैसे कमाने वाले यूट्यूबर्स की लिस्ट में Jake Paul तीसरे नंबर पर आते है ये बॉक्सिंग से जुड़े वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर डालते है। जिसे बॉक्सिंग के फैन काफी पसंद करते है और देखते है।

इनके यूट्यूब चैनल पर वैसे तो बस 20 मिलियन सस्क्राइबर्स है पर इनकी वीडियो काफी देखी जाती है इस वजह से ये भी यूट्यूब से कई पैसे कमाते है।

भारत में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर हैं

1. गौरव चौधरी (Technical Guruji) 

गौरव चौधरी जिन्हे हम सब टेक्निकल गुरुजी के नाम से भी जानते है। इंडिया के सबसे जायदा यूट्यूब से पैसे कमाने की लिस्ट में यह नंबर वन पर है। यह टेक्निकल वीडियोस बनाते है, 

इनके चैनल पर आपको कई तरह की टेक्नोलॉजी वीडियो देखने को मिल जायेगी साथ ही इनका एक चैनल और है जिसपर ये ब्लॉगिंग करते है।

2. अजय नागर (CarryMinati)

CarryMinati यानि अजय नागर के यूट्यूब चैनल पर 40.5 M सब्सक्राइबर हैं. उनके चैनल को 3.4 बिलियन व्यूज मिले हैं. ये भी यूट्यूब से बहुत पैसे कमाते है।

अजय नागर का CarryMinati के अलावा भी एक चैनल है जिसपर वहा गेमिंग के विडियोज डालते है। जिसपर 12M सब्सक्राइबर है। यह सब मिला कर ये यूट्यूब से अच्छी खासी कमाई कर लेते है।

3. Bhuvan Bam

रैंकिंग के मामले में तीसरे स्थान पर हैं भुवन बाम। उनके पास यूट्यूब पर 25.6 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और उनकी नेटवर्थ करीब 4 मिलियन डॉलर है। हाल ही में, उन्होंने “ताजा खबर” नामक एक वेबसीरीज में काम किया, जो काफी पॉप्युलर हुई और ट्रेंडिंग लिस्ट में आई।

FAQ

YouTube पर सबसे ज्यादा views वाला वीडियो का title “Phonics Song with TWO Words – A For Apple” है ?

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर “T Series” के है। जो की एक भारतीय म्यूजिक कंपनी का चैनल है।

आपने क्या सीखा?

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है इस ब्लॉग पोस्ट में अपने उन यूट्यूबर्स के बारे में जाना जो की यूट्यूब से सबसे जायदा पैसा कमाते है। आजकल यूट्यूब का की पोपुरार्टी बढ़ती ही जा रही है और youtubers को किसी सेलिब्रिटी से काम भी ट्रीट नही किया जाता इसे में ये सवाल का जवाब भी जानना हमारे लिए अच्छा ही है की यूट्यूब से सबसे जायदा पैसे कोन कमाता है। 

हमे उम्मीद है की आप जो जानकारी डूंड रहे होगे आपको इस आर्टिकल में मिल ही गई होगी। और आपको ये आर्टिकल पड़कर अच्छा लगा होगा और कुछ नया सीखने को मिला होगा। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव इस टॉपिक से जुड़ा या हमारी वेबसाइट से जुड़ा है तो हमे कॉमेंट में जरूर बताएं। आप हमारे और भी ब्लॉग पड़ सकते है।

मैं Anas, InHindiii का Technical Author & Founder हूँ। मुझे हमेशा से Technology सीखने और सीखने में रुचि रही है। Technology दुनिया से जुड़ी नई नई चीज़े और एक्सपेरिमेंट्स मुझे जानना अच्छा लगता है। और यही ज्ञान में आपको आर्टिकल की मदद से आसन भाषा में उपलब्ध कराता हूं।

Top Left Image Bottom Right Image

Leave a Comment