WhatsApp QR Code क्या है? WhatsApp का QR Code कैसे Scan करे

हेल्लो दोस्तो अगर आप भी जानना चाहते है की WhatsApp QR Code क्या है वा इससे कैसे Scan करे। तो आप हमारा ये आर्टिकल पूरा पड़ सकते है इसमें हम आपको Whatsapp QR Code के बारे में पूरी जानकारी देगे।

WhatsApp QR Code के बारे में जानने से पहले हमें WhatsApp के बारे में कुछ जानकारी होना आवश्यक है। WhatsApp दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेंजर एप्लिकेशन है, जिसे बिना किसी भी शुल्क के आसानी से डाउनलोड और इंस्टॉल किया जा सकता है। आज के समय में WhatsApp सबसे अधिक प्रयोग की जाने वाली एप्लिकेशनों में से एक है। लोग इसका उपयोग अपने मित्रों और परिवार के साथ चैट, फोटो और वीडियो शेयर करने के लिए करते हैं।

WhatsApp QR Code क्या है

WhatsApp ने हाल ही में एक नया फीचर एड किया है जिसे WhatsApp QR Code कहा जाता है। WhatsApp QR Code का उपयोग आपको कई ऐसे जगह आ सकता है जहा आपको किसी के कॉन्टैक्ट नंबर सेव किए बिना उन्हें व्हाट्सएप पर कुछ भेजना हो, आपके मित्रों को आसानी से आपके साथ चैट करने के लिए बुलाने के लिए किया जाता है। इस नई सुविधा के माध्यम से आप अपने मित्रों और परिवार के साथ चैट शुरू कर सकते हैं, बिना उन्हें अपना फोन नंबर देने के। और आपके मित्रों और परिवार को भी आसानी से आपके साथ चैट करने की सुविधा प्रदान करता है।

WhatsApp Qr Code क्या हैं?

WhatsApp QR Code एक ऐसी नई सुविधा है जो आपके मित्रों और परिवार को आपके साथ चैट करने के लिए बुलाने के लिए उपयोग की जाती है। इसमें एक QR Code होता है जो आपके WhatsApp नंबर से जुड़ा होता है। इस QR Code को अपने मोबाइल फोन से स्कैन करने से आपके मित्र आसानी से आपके साथ चैट शुरू कर सकते हैं।

इस सुविधा का उपयोग आप अपने सामाजिक नेटवर्क के बाहर के लोगों के साथ भी कर सकते हैं। अगर आपके पास एक बिजनेस है, तो आप इस सुविधा का उपयोग अपने ग्राहकों के साथ चैट करने के लिए भी कर सकते हैं।

WhatsApp QR Code के उपयोग की एक अधिक जटिल समस्या को हल करने के लिए भी किया जा सकता है। जब आप किसी नए व्यक्ति से चैट करना शुरू करते हैं, तो आपको उनके मोबाइल नंबर पर निर्भर होना पड़ता है। इस समस्या को हल करने के लिए, आप उन्हें अपने WhatsApp QR Code से स्कैन करने को कह सकते हैं, जिससे आपके मित्रों को आपका नंबर देने की आवश्यकता नहीं होती है।

WhatsApp Qr Code कैसे देखे

अगर आप अपना Whatsapp QR Code देखना चाहते है या किसी को देना चाहते है या प्रिंट निकल कर अपने दुकान पर लगाना या किसी को भेजना हो तो आपको आपका whatsapp Qr Code इन स्टेप्स को फॉलो करकर मिल जायेगा।

  • अपने मोबाइल में WhatsApp app ओपन करे।
  • नीचे राइट साइड में आपको चैट का आइकन दिखाई देगा उसपर क्लिक करे
  • इसके बाद आपको “New contact” के राइट साइड में एक छोटा सा QR Code दिखाई देगा उसपर टैप करे।
  • इसके बाद आपका कैमरा ओपन हो जायेगा किसी qr code को scan करने के लिए।
  • इसके ऊपर लेफ्ट साइड में “My Code” लिखा हुआ होगा उसपर क्लिक करे।

इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको अपना QR Code मिल जायेगा जिसको आप यूजर शेयर के आइकन पर क्लिक करके शेयर कर सकते है या स्क्रीनशॉट ले सकते है।

WhatsApp का QR Code कैसे Scan करे?

WhatsApp QR Code स्कैन करना बहुत ही आसान है। निम्नलिखित चरणों का पालन करके आप WhatsApp QR Code को स्कैन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले, अपने मोबाइल फोन में WhatsApp ऐप खोलें।
  • नीचे राइट कॉर्नर में आपको न्यू चैट का आइकन दिखाई देगा उसपर टैप करे।
  • इसके बाद आपको “New contact” के राइट साइड में एक छोटा सा QR Code दिखाई देगा उसपर टैप करे।
  • अब, WhatsApp QR Code को स्कैन करने के लिए कैमरा अपने आप ही शुरू हो जाएगा। अपने कैमरा को संपर्क के QR Code के सामने लाएं ताकि यह स्कैन हो सके।
  • स्कैनिंग के बाद, आपको संपर्क के WhatsApp चैट के साथ जुड़ जाने की सुविधा मिलेगी।

इस तरह से, आप किसी के WhatsApp QR Code को आसानी से स्कैन कर सकते हैं और उनके साथ चैट करने की सुविधा का आनंद उठा सकते हैं।

WhatsApp QR Code के फायदे

Whatsapp Qr Code की कई सारी उपयोगिता या फायदे हो सकते है उनमें से कुछ निम्नलिखित है:

  • Time-saving: यह आपके समय की बचत करता है आपको किसी को व्हाट्सएप पर मैसेज करने के लिए उसके नंबर को अपने मोबाइल में सेव नही करना पड़ता।
  • Organized and clear contact identification: अगर आपको सिर्फ एक बार ही कुछ फाइल किसी को व्हाट्सएप पर भेजनी हो तो आप बिना नंबर सेव करे भी Qr scan करके भेज सकते है जिससे आपको अनचाहे नंबर सेव नही करने पड़ेंगे।
  • Easy accessibility: whatsapp qr code की मदद से किसी को भी जल्दी msg करना आसान हो गया है।
  • Marketing tool: व्हाट्सएप क्यूआर कोड का उपयोग व्यवसायों के लिए मार्केटिंग टूल के रूप में किया जा सकता है।  वे क्यूआर कोड बना सकते हैं, जो स्कैन किए जाने पर ग्राहकों को उनके व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट पर भेज देंगे, जिससे ग्राहकों के लिए उनसे जुड़ना आसान हो जाएगा।

कुल मिलाकर, व्हाट्सएप क्यूआर कोड कॉन्टैक्ट जोड़ने और उनके साथ चैट करने, समय बचाने और संचार को और अधिक आसन बनाने का एक सुविधाजनक और सुरक्षित तरीका है।

WhatsApp QR FAQ

WhatsApp Web की मदत से आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में WhatsApp को कनेक्ट करके इस्तेमाल कर सकते है

हाँ, QR Code को स्कैन करके आप किसी को भी बिना नंबर सेव करे मैसेज कर सकते है।

Whatsapp QR Code को कैसे रीसेट करने के लिए आपको अपने WhatsApp में 3 dot से setting में जाना है। ओर अपने नाम के पास बने QR कोड पर क्लिक करना है। अब आप 3 डॉट से “QR Code रीसेट करें” पर क्लिक करके, QR Code को रिसेट कर सकते है

आपने क्या सीखा

हमारे इस आर्टिकल WhatsApp QR Code क्या है?  में अपने WhatsApp QR Code के बारे में जाना इसकी उपयोगिता और व्हाट्सएप क्यूआर कोड आपके कैसे और कहा काम आ सकता है इन सभी प्रश्नों से लेकर हमने और भी कई सारे तथ्यों को इस आर्टिकल में जाना और समझा इस आर्टिकल के माध्यम से हमारा यही मकसद है की आपको WhatsApp QR code से जुड़ी सभी जानकारी एक ही जगह पर मिल जाए और आपको और कही डुंडना ना पड़े आपके समय की बचत हो।

अगर इस आर्टिकल से रिलेटेड आपका कोई सवाल हो तो हमे कमेंट करकर जरूर बताएं और हमारी वेबसाइट के अन्य आर्टिकल भी पढ़िए तथा आपका कीमती फीडबैक हमारे लिए शेयर करिए धनयवाद! INHINDIII.COM

मैं InHindiii का संपादक और लेखक हूँ। मुझे हमेशा से तकनीक में गहरी रुचि रही है। नई-नई तकनीकी खोजों और प्रयोगों के बारे में जानना मुझे बेहद पसंद है। इसी ज्ञान को मैं आपके लिए सरल भाषा में लेखों के माध्यम से प्रस्तुत करता हूँ, ताकि आप भी इस रोचक दुनिया से जुड़े रह सकें।

Top Left Image Bottom Right Image

Leave a Comment