WhatsApp tranding tricks: क्या आप भी उन लाखों व्यक्तियों में से है जो दिन रात WhatsApp का इस्तेमाल करते है? अगर हां, तो ये ब्लॉग पोस्ट आपके लिए ही है। हम आपको कुछ लेटेस्ट Whatsapp Tricks बताने जा रहे हैं जो शायद आपको पहले से नही पता होगी। ये Latest WhatsApp Tips & tricks आपको भीड़ से अलग कर देगी और अगर आप इनका इस्तेमाल करते हो तो आपके दोस्त आपसे ये जरूर पूछेंगे की, भाई ये कैसे किया? तो चलिए बिना किसी देरी के, इन latest WhatsApp tricks को देखते हैं।
दोस्तो व्हाट्सएप आजकल कोन यूज नहीं करता, हम सभी दिन भर में कितनी बार WhatsApp का इस्तेमाल करते रहते है। चाहे आप एक स्टूडेंड हो या बिजनेसमैन चाहे आप कही जॉब भी करते है तो आपको आपकी वर्किंग लाइफ में भी व्हाट्सएप की इंपोर्टेंस का तो पता है होगा। आज हमारे लिए whatsapp आप बहुत जरूरी सा हो गया है इसके बिना हमारे कई सारे काम अटक जायेगे। इस में इससे जुड़ी अगर कुछ ट्रिक्स आपको पता चल जाए तो आपके कई काम आसन भी तो हो सकते है।
यही नहीं बल्कि WhatsApp की ये नई और बहुत कम की ट्रिक जानकर आप एक भीड़ से अलग स्टैंड करेगे और आपके कई काम आसन और वियावस्थित तरीके से होने लगेगी। इसीलिए हम आपको WhatsApp chat के बहुत ही काम के tips and tricks इस ब्लॉग के मध्यम से बताने जा रहे है तो आप इस आर्टिकल को पुरा पड़े क्योंकि इसमें आपके बहुत काम आने वाले WhatsApp tricks हैं।
Table Of Contents
Latest WhatsApp Tips & tricks
इसमें पहले हम आपको कुछ WhatsApp chat से रिलेटेड ट्रिक्स बताएंगे जिससे आप WhatsApp massage में इन tips and tricks का इस्तेमाल करकर फॉन्ट को अलग-अलग स्टाइल में लिख सकेगे साथ ही लिस्ट बनाने जैसे काम कर सकेगे।
Trick #1: Greater Than (>) साईन से आपकी टेक्स्ट की स्टाइल बदलें
जी अपने सही सुना! अगर आप Greater Than Sign (>) के सिंबल का इस्तेमाल करके किसी भी मैसेज को लिखेंगे, तो देखिए कैसे आपके टेक्स्ट का रुप-रंग बदल जाता है। यह ट्रिक आपके मैसेज को एक Quotes टाइप लुक दे देगा, अगर आपको आगे से किसी भी ग्रुप या चाट में कोई भी Quotes या इसके जैसा कुछ भेजना हो तो इस ट्रिक्स को जरूर इस्तेमाल करे यह देखने में काफी प्रोफेसनल और अच्छा लगता है।
Input:
> You must be the change you wish to see in the world. -Mahatma Gandhi
Result:
Trick #2 Grave (`) सिंबल से Text हाईलाइट करे
क्या आपको भी कभी कभी अपने टेक्स्ट के कुछ पार्ट को या पूरे टेक्स्ट को हाईलाइट करने की जरूरत पड़ती है तो ये WhatsApp trick आपके लिए है। बस किसी भी शब्द के आगे और पीछे Grave (`) का सिंबल लगाइए और देखिए कैसे आपका टेक्स्ट सबसे अलग हाईलाइट हो जायेगा।
Input:
Strive not to be a `success`, but rather to be of value.
Result:
Trick #3 ऐसे बनाएं chats में लिस्ट
आपको कभी न कभी तो WhatsApp में लिस्ट बनाकर भेजने की जरूरत पड़ ही जाति होगी।चाहे वो अपने बॉस को अपने किए हुए वर्क को पॉइंट वाइस दर्शाना हो या भाई को ग्रोसरी की लिस्ट बनाकर भेजने हो। तो ये काम आप WhatsApp में बहुत आसानी से कर सकते तो, ये देखने में भी क्लीन और प्रोफेसनल लगता है।
WhatsApp chat में लिस्ट बनाने के लिए केवल आपको (1.) टाइप करना है और स्पेस देकर आप कुछ भी लिख दीजिए फिर आप जब जब इंटर दबाए आपकी लिस्ट आगे बढ़ती जायेगी। और अगर आप बुलेट पॉइंट वाली लिस्ट चाहते है यानी बिना नंबर की लिस्ट तो आपको टैक्स के आगे माइनस (-) का सिंबल टाइप करके टेक्स्ट लिखना है फिर आप इंटर कर सकते है और आपकी लिस्ट बनती रहेगी।
Input:
1. Tomato
Chili peppers
Onion
– tamato
chili powder
onion
Result:
Comman WhatsApp Chat Tricks
अब हम आपको कुछ कॉमन और बेसिक WhatsApp chat Tricks को बताएंगे जो की काफी कमान है हो सकता है आपको पहले से पता हो। आप भी कुछ इस तरह से अपने टेक्स्ट को लिख सकते है इन ट्रिक्स को इस्तेमाल करके
Bold Text in Whatsapp Chat
अपने मैसेज को और भी बोल्ड बनाने के लिए, आप * (star) का इस्तेमाल करके text को bold बना सकते हैं। जैसे कि, *Hello* टाइप करते ही, आपका मैसेज Hello के रूप में बदल जाएगा। ये trick आपके मैसेज को ज़रूरी emphasis देने में मदद करेगी।
Italic Text in Whatsapp Chat
किसी शब्द या वाक्य को italics में लिखना चाहते हैं? बस उसके आगे और पीछे _ (underscore) लगाएँ। जैसे, _Hello_ लिखने से, आपका मैसेज Hello के रूप में दिखाई देगा। यह आपके मैसेज को एक नया अंदाज़ देता है।
Underline Text in Whatsapp Chat
WhatsApp ऑफिशियल तौर से underline का feature तो नहीं देता, लेकिन आप कुछ creative तरीके से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे, आप underline के लिए special text formatting apps का उपयोग कर सकते हैं या फिर creative symbols का प्रयोग करके इसका भ्रम पैदा कर सकते हैं।
Strike Through Text in Whatsapp Chat
किसी शब्द या वाक्य को strike through करना चाहते हैं? बस उसके आगे और पीछे ~ (tilde) लगाएँ। जैसे, ~गलत~ लिखने से, आपका मैसेज गलत के रूप में बदल जाएगा। ये आपको गलतियों को सुधारने या फिर किसी और काम के लिए किया जा सकता है।
WhatsApp latest Useful Features
WhatsApp tricks के साथ में हम आपको WhatsApp के इन लेटेस्ट और बहुत काम के फीचर से भी रूबरू करा रहे है को आपके बहुत जायदा काम के हो सकते है और आपके WhatsApp को इस्तेमाल करने के एक्सपीरियंस को और भी बहुत अच्छा कर सकते है।
WhatsApp, अपने users के लिए नए-नए features लाता रहता है जो कि messaging experience को और भी आसान और सुविधाजनक बनाते हैं। आज हम कुछ ऐसे ही नए features के बारे में विस्तार से जानेंगे, जो आपके डेली WhatsApp यूज को एक नए स्टेज तक ले जा सकती हैं। तो आइए, इन features को एक-एक करके देखते हैं।
Video Note
WhatsApp पे Video Note की सुविधा से अब आप सीधे chat में 60-सेकंड तक के video messages रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं। ये feature आपको अपने friends से जुड़े रहने का एक नया और इंटरैक्टिव तरीका देता करता है।
कैसे इस्तेमाल करें?
- जिस chat में video message भेजना है, उसे ओपन करें।
- Text field के पास दिए गए camera icon को प्रेस करें और होल्ड करते हुए रिकॉर्डिंग शुरू करें। रिकॉर्डिंग के दौरान, आप अपने फोन का फ्रंट या बैक कैमरा उपयोग कर सकते हैं।
- रिकॉर्डिंग खत्म होने पर, अपनी उंगली हटा दें, video message अपने आप सेंड हो जाएगा।
Lock Mode के साथ Hands-free Recording
Lock mode का इस्तेमाल करके आप बिना हाथ लगाए video messages रिकॉर्ड कर सकते हैं। यह सुविधा खासकर तब काम आती है जब आपको वीडियो को स्टेबल रखने की जरूरत हो।
- Video message भेजने के लिए chat ओपन करें।
- Camera icon को प्रेस और होल्ड करें, फिर lock mode को इनेबल करने के लिए ऊपर स्लाइड करें।
- रिकॉर्डिंग के बाद, send बटन प्रेस करें।
Hide Chat: अपनी Private Conversations को छुपाएं
WhatsApp पर अब आप अपने कुछ chats को hide या archive कर सकते हैं ताकि वो मेन chat list में न दिखाई दें।
कैसे करें?
- WhatsApp ओपन करें।
- जिस chat को hide करना है, उस पर long press करें।
- स्क्रीन के टॉप पर दिए गए down arrow icon पर टैप करें, chat archive folder में मूव हो जाएगी।
Lock Chat: अपने Personal Messages को और भी Secure बनाएं
WhatsApp अब आपको अपने कुछ खास chats को lock करने की सुविधा देता है, ताकि वो सिर्फ आपके biometric authentication या secret code से ही accessible हो सकें।
कैसे करें?
- Lock करना चाहते हैं उस chat पर long press करें।
- मेनू में जाके “Lock Chat” ऑप्शन चुनें।
- आप अपने fingerprint या face ID से chat को lock कर सकते हैं।
ये features WhatsApp को न केवल और भी ज्यादा user-friendly बनाते हैं, बल्कि ये आपके personal data को सुरक्षित रखने में भी मदद करते हैं। इन features का इस्तेमाल करके, आप अपने WhatsApp experience को और भी बेहतर और secure बना सकते हैं।
WhatsApp के इन नए features के साथ, आपका messaging experience न सिर्फ आसान होगा बल्कि आपकी जानकारियां और भी सुरक्षित रहेंगी। इसे सही तरीके से उपयोग करके, आप अपने डिजिटल संचार को एक नई ऊंचाई पर ले जा सकते हैं। आइए, इन उन्नति के पथ पर हम सभी मिलकर चलें।
अपने क्या सीखा?
हमारे इस WhatsApp Tips and tricks के बेहतरीन और वेल रिसर्च आर्टिकल से अपने आज बहुत कुछ WhatsApp की ट्रिक्स और फीचर को जाना जिसे हमने काफी विस्तार से और examples के साथ आपको एक्सप्लेन किए। हम उम्मीद करते है की ये सभी ट्रिक्स में से कोई न कोई सी ट्रिक्स आपके बहुत काम की साबित हुई होगी।
ये टिप्स और ट्रिक्स हमें यह समझने में मदद करते हैं कि सही तकनीकी उपयोग से हम अपनी डिजिटल दुनिया को कैसे सुधार सकते हैं। WhatsApp, अपने निरंतर अपडेट्स के साथ, हमारे डिजिटल अनुभव को समृद्ध करता रहता है, और हमें ऐसे टूल्स प्रदान करता है जो हमारे व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में मायने रखते हैं।
हम उम्मीद करते है की आपको ये ब्लॉग अच्छा लगा होगा अगर आपका इस ब्लॉग से जुड़ा या हमारी वेबसाइट से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं हम आपका जल्द से जल्द जवान देने का प्रयास करेंगे।