Jio, Airtel, Vi में Caller Tune कैसे लगाएं? Caller Tune कैसे हटाएं?

Caller tune kaise lagaye जब भी कोई व्यक्ति आपको कॉल करता है तो उसको रिंग सुनाई देती है जिसे कॉलर ट्यून’ कहा जाता है क्या आप जानते है की इस रिंग की आवाज को हम बदल कर इसकी जगह पर कोई और गाना भी लगा सकते है, इसे ही हम कहते है caller tune change करना या caller tune set करना। 

इस आर्टिकल में हम देखने वाले है की Caller Tune kaise लगाई जाति है, और अलग अलग टेलीकॉम ऑपरेटर में कॉलर ट्यून लगाने का क्या प्रोसेस रहता है हम अपनी कॉलर ट्यून को कैसे बदल सकते है, इसी के साथ Jio में caller tune कैसे लगाएं, Airtel में caller tune कैसे लगाएं, VI में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं, साथ ही BSNL में caller tune कैसे लगाएं ये सभी हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।

आज की डिजिटल युग में, हमारे स्मार्टफोन हमारे जीवन का अटूट हिस्सा बन गए हैं, जो हमें संयोज्य रूप से हमारे आस-पास की दुनिया से जोड़ते हैं। हम अपने डिवाइस को वॉलपेपर, थीम और ऐप्स के साथ अपने जरूरत के हिसाब से रूप देते हैं, लेकिन एक महत्वपूर्ण पहलू होता है जिसे अक्सर अनदेखा किया जाता है: हमारा कॉलर ट्यून। कॉलर ट्यून वह मेलोडियस जिंगल या गाना है जो हमारे कॉलर्स के लिए बजता है जब वे हमारे कॉल उठाने तक की प्रतीक्षा में होते हैं।

Caller tune kaise lagaye?

Caller Tune लगाने के लिए आपको अपने मोबाइल ऑपरेटर के तरफ से दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा. यहां में आपको कुछ कॉमन स्टेप्स बता रहा हु, लेकिन ये हर ऑपरेटर के लिए थोड़े अलग हो सकते है, इसके लिए में नीचे आपको अलग अलग ऑपरेटर के लिए भी स्टेप्स बताएगा या अपनुंके कस्टमर केयर से कॉन्टैक्ट कर सकते है। और Key-pad मोबाईल में caller tune कैसे लगाएं:

Jio
  • Dialer खोले: अपने मोबाइल के डायलर को खोलें।
  • caller tune service number: अपने मोबाइल ऑपरेटर के कॉलर ट्यून सर्विस नंबर को डायल करे, ये नंबर आपके ऑपरेटर की वेबसाइट पर या कस्टमर केयर से पता कर सकते है।
Mobile OperatorCaller Tune NumberToll-Free SMS Number
Jio5678956789
Airtel 543211543211
VI (Vodafone Idea) 5678956789
BSNL5670056700
  • Service menu: जब आप caller tune service नंबर डायल करेंगे, आपको एक सर्विस मेन्यू दिखेगा जिसमे आपको varios ऑप्शन्स मिलेंगे।
  • Select tune: मेन्यू से caller tune सिलेक्ट करें, ये ऑप्शन डिफरेंट नंबर के थ्रू सिलेक्ट किए जा सकता है, आपको जिस सॉन्ग या ट्यून को अपने caller tune के रुप में सेट करना है, उसका करेस्पोडिं नंबर इंटर करे।
  • Confirm: Tune सिलेक्ट करने के बाद, आपको कन्फर्मेशन के लिए पूछा जायेगा कन्फर्म करें या फिर आपको दिए गए इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करें।
  • Confirm: Tune सिलेक्ट करने के बाद, आपको कन्फर्मेशन के लिए पूछा जायेगा कन्फर्म करें या फिर आपको दिए गए इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करें।
  • Subscription: आपको caller tune सर्विस के लिए महीने की सब्सक्रिप्शन एक्टिव करना पड़ सकता है, इसके लिए आपको दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करना होगा।
  • Activation: Caller Tune सिलेक्ट करने और सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट करने के बाद, आपकी कॉलर ट्यून एक्टिवेट हो जायेगी, आपको कन्फर्मेशन मैसेज या कॉल आएगा।

ये स्टेप्स आपके ऑपरेटर के अनुसार थोड़े अलग हो सकते है, यह सबसे बेसिक और पुराना तरीका है कलर ट्यून सेट करने का जिससे आप कीपैड मोबाईल में भी caller tune लगा सकते है। अगर आपको किसी स्टेप में प्रोबेम आ रही है तो आप अपने ऑपरेटर के काउस्टमर केयर पर संपर्क कर सकते है।

Jio में Caller tune कैसे लगाएं?

हमने ऊपर डायलर पैड की maddad से कॉलर ट्यून लगाना सीखा पर इसके और भी तरीके हो सकते है अगर आपके पास एक स्मार्टफोन और जियो की sim हो तो, jio में आप कॉलर ट्यून सर्विस का फ्री में लुफ्त उठा सकते है आपको इसके लिए कोई एक्स्ट्रा चार्जेस देने की जरूरत नहीं है, Jio में caller tune set करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते है:-

  • Play store या app store से ‘Jio Sawan’ एप्लीकेशन डाउनलोड करे।
  • Application को डोनलोड होने के बाद इससे ओपन करे।
  • इसमें सबसे पहले आपको लॉगिन का ऑप्शन आयेगा जिसमे अपने Jio number से लॉगिन करे।
  • होम स्क्रीन पर jio tune के ऑप्शन को सिलेक्ट करे।
  • इसमें आप अपनी मनपसंद सॉन्ग या ट्यून स्लेक्ट करके set as a Jio tune कर सकते है।
  • यह आपको कई songs के ऑप्शन्स मिलते है इन स्टेप्स को फॉलो करने से आपकी caller tune सेट हो जायेगी साथ ही आपको एक कांगर्मेशन मैसेज भी आ जाए।

इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने से आपके jio नंबर पर कॉलर ट्यून एक्टिव हो जायेगी अब अगर कोई आपको कॉल करता है तो कॉल करने वाले को वही ट्यून सुनाई देगी जो अपने लगाई होगी।

Jio में Caller tune कैसे हटाएं।

अपने jio number से caller tune डेक्टिवेट करने के लिए 56789 या 155223 पर  ‘STOP’ लिखकर Sms सेंड कर दे। या आप my jio ऐप में जाकर jio tune वाले ऑप्शन पर क्लिक करे वहा से भी आप jio caller tune डेक्टिवट कर पाएंगे ।

Airtel में Caller tune कैसे लगाएं।

आप अपने Airtel 4g sim पर भी फ्री में caller tune लगा सकते है। Airtel सिम में अपनी मनचाही caller tune सेट करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

  • अपने स्मार्टफोन में app store या play store ओपन करे।
  • सर्च करे ‘Music-Songs, Podcasts,MP3’ और ऐप को इंस्टॉल कर के।
  • फिर एप्लिकेशन को ओपन करे और अपने एयरटेल नंबर से लॉगिन कर ले।
  • इसके बाद आप इसमें सॉन्ग सर्च कर सकते है जिसे आपको कॉलर ट्यून बनाना है।
  • सॉन्ग या ट्यून सिलेक्ट करने के बाद उसे प्ले करे और नीचे  ‘Make hello Tune’ पर क्लिक करे।
  • सॉन्ग का पार्ट सिलेक्ट करके कन्फर्म करे।

इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको कन्फर्मेशन मैसेज आ जायेगा और आपके airtel number पर caller tune एक्टिव हो जायेगी।

Airtel में Caller tune कैसे हटाएं।

आपकी एयरटेल सिम से कॉलर ट्यून डिएक्टिव करने के लिए 543211 पर ‘STOP’ लिखकर भेजे या टोल फ्री नम्बर 543211808 पर कॉल करे, थोड़ी देर बाद आपको कलर ट्यून डिएक्टीव होने का मैसेज आ जायेगा

VI में Caller tune कैसे लगाएं।

VI में caller tune सेट करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते है,

  • सबसे पहले आपको app store या Play store से VI app डाउनलोड करना होगा।
  • इसके बाद एप्लीकेशन ओपन करके अपने नंबर से लॉगिन करे।
  • फिर म्यूजिक या कॉलर ट्यून वाले ऑप्शन पर जाए।
  • अपने पसंद की ट्यून या सॉन्ग सिलेक्ट करे और set as caller tune पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको कुछ चार्जेस देना पड़ेगा कॉलर ट्यून के लिए उसे देने के बाद आपको कन्फर्मेशन मैसेज आ जायेगा

इन स्टेप्स को फॉलो करने से आपके VI की सिम में कॉलर ट्यून सेट हो जायेगी।

VI में Caller tune कैसे हटाएं।

VI से caller tune हटाने के लिए 155223 पर ‘STOP’ लिखकर टेक्स्ट मैसेज सेंड करे, थोड़ी देर बाद आपको कन्फर्मेशन मैसेज आ जायेगा।

Bsnl में Caller tune कैसे लगाएं

Bsnl में अगर आप caller tune लगाना चाहते है तो आप इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

  • अपने मोबाइल का डायलर खोले और उसमे डायल करे *567# 
  • उसमे आगे के स्टेप को फॉलो करते हुए कॉलर ट्यून वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करे।
  • अब आगे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करते है
  • इसके बाद कॉलर ट्यून सिलेक्ट करके कन्फर्म कर दे।

इससे कॉलर ट्यून सेट हो जायेगी अगर आप बीएसएनएल में भी एप्लीकेशन के जरिए कॉलर ट्यून सेट करना चाहते है तो My BSNL ऐप को प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डोनलोड़ कर सकते है और अन्य के लिए बताए हुए तरीके को फॉलो कर सकते है।

Bsnl से Caller tune कैसे हटाएं।

Bsnl पर caller tune deactivate करने के लिए 56700 या 56799 पर  ‘UNSUB’ लिखकर text SMS सेंड करे।

FAQ

Jio में कॉलर ट्यून सर्विस को चालू करने के लिए आप 56789 नंबर पर कॉल लगा सकते है।

Airtel में कॉलर ट्यून सर्विस को चालू करने के लिए आप 543211 नंबर पर कॉल लगा सकते है।

VI (Vodafone, Idea) में कॉलर ट्यून सर्विस को चालू करने के लिए आप 56789 नंबर पर कॉल लगा सकते है।

BSNL में कॉलर ट्यून सर्विस को चालू करने के लिए आप 56700 नंबर पर कॉल लगा सकते है।

अपने क्या सीखा?

caller tune कैसे लगाएं? इस आर्टिकल के माध्यम से अपने कॉलर ट्यून लगाने के बारे में काफी कुछ जाना जैसे आप Jio/Airtel/VI/BSNL में caller tune कैसे सेट कर सकते है साथ ही इन सभी में कॉलर ट्यून सर्विस डीएक्टिवेट कैसे कर सकते है ये जाना और हमने आपको यह भी बताया की आप कीपैड मोबाईल में कॉलर ट्यून कैसे सेट कर सकते है।

आशा है की आपको इस आर्टिकल को पड़कर कुछ जानकारी मिली होगी,आप अपना सुझाव कमेंट के जरिए शेयर कर सकते है।

मैं InHindiii का संपादक और लेखक हूँ। मुझे हमेशा से तकनीक में गहरी रुचि रही है। नई-नई तकनीकी खोजों और प्रयोगों के बारे में जानना मुझे बेहद पसंद है। इसी ज्ञान को मैं आपके लिए सरल भाषा में लेखों के माध्यम से प्रस्तुत करता हूँ, ताकि आप भी इस रोचक दुनिया से जुड़े रह सकें।

Top Left Image Bottom Right Image

Leave a Comment