Jio Airfiber हाल ही में बहुत चर्चा में है क्योको Jio Airfiber 5g Hotspot को 08 August 2022 को Reliance AGM में यूजर को दिखाया गया है और सभी के सामने एक 5g Hotspot के रूप में पेश किया गया है। Jio AirFiber 5G Hotspot को रिलायंस जिओ के चेयरमैन अकाश अंबानी के द्वारा Reliance AGM 2022 में अनावृत किया गया। हम आपको जियो एयरफाइबर क्या है? इसका उपयोग इसको जियो एयरफाइबर कैसे बुक करे सभी जानकारी देगे।
Jio Airfiber 5g की मदद से ग्राहक बिना किसी वायर या तार की मदद से अपने घर या ऑफिस में jio AirFiber की मदद से Jio 5g Hotspot का इस्तेमाल कर पाएंगे यह अपने 4g मोबाइल में 5g चलाने की भी अनुमति देता है यह कुछ इसी प्रकार का डिवाइस है जिसे JioFi था जो की 3g मोबाइल में भी wifi की मदद से 4g प्रदान कर सकता है हम आपको Jio Airfiber क्या है? और ये कैसे काम करेगा इसी के बारे में पूरी जानकारी देगे। Jio Airfiber kya hai जानने के लिए पूरा पड़े
Table Of Contents
Jio Airfiber क्या है?
Jio Airfiber एक jio का लेटेस्ट प्रोडक्ट है जिसे Reliance Jio द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया है गया है यह एक 5g Hotspot डिवाइस है जो की वायरलेस 5जी इंटरनेट प्रदान कर सकता है यहां 4G मोबाइल में भी वायरलेस 5G इंटरनेट को हाई स्पीड में प्रदान करने की क्षमता रखता है इसको उपयोग करने के लिए केवल इसको खरीद कर लगाने की आवश्यकता पड़ती है इसमें एक जिओ की 5G सिम लगी होती है।
Jio Airfiber को 08 अगस्त 2022 को Reliance AGM के होने वाले वार्षिक इवेंट में जिओ के चेयरमैन अनिल अंबानी द्वारा दरसाया गाया था यह jiofi के ही जैसा काम करने वाला 5g डिवाइस है जो की Jiofi से अधिक मॉर्डन टेक्नोलॉजी पर आधारित है यह बिना किसी फाइबर केबल के 5g इंटरनेट उपलब्ध करा सकता है।
इस डिवाइस को किसी भी जगह उपयोग किया जा सकता है जहा jio का 5g network मिलता हो जो की अभी कुछ दिनों में दिवाली के टाइम महानगरों में पहुंच जायेगे उसी के सभी कुछ सालो में पूरे इंडिया में फेल जायेगा फिर आप Jio Airfiber का उपयोग आसानी के साथ कर सकेगे गांव में भी इसका उपयोग करने के लिए और अधिक स्पीड इंटरनेट चलाने के लिए किसको उपयोग में ला सकेंगे
इसका उपयोग करने के लिए बस आपको एक जिओ की 5g Sim चाहिए होगी यह एक wireless Hotspot की तरह कार्य करेगा जिसे केवल पावर से कनेक्ट करने पर यहां ऑन हो जाएगा और चलने लगेगा और आप इसकी मदद से अपने 3G या 4G फोन में भी 5G का उपयोग कर सकते हैं।
Read More
Jio Airfiber के उपयोग
Jio Airfiber एक बहुत ही उपयोगी डिवाइस है वहां के लिए जहां पर फाइबर केबल नहीं हो और वहां के लोगों को तेज स्पीड इंटरनेट की आवश्यकता हो। या किसी को अपने कंप्यूटर और भी कई डिवाइस में 5G जूस करना और उसके पास वाईफाई की सुविधा नहीं हो तेज स्पीड इंटरनेट यूज करने का यहां सबसे सरल तरीका है 5G की स्पीड 1gbps भी हो सकती है जोकि बहुत ही अच्छी स्पीड मानी जाती है इसमें एक ही समय में बहुत सारे डिवाइस कनेक्ट किए जा सकते हैं इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।
जिओ एयरफाइबर के उपयोग पॉइंट वाइज समझते हैं
- तेज स्पीड इंटरनेट चलाने में
- बिना फाइबर केबल के कंप्यूटर या मोबाइल पर 5जी इंटरनेट यूज करने में।
- 3G या 4G मोबाइल में 5g चलाने के लिए
- आसान तरीके से तेज स्पीड इंटरनेट चलाने के लिए।
- जिओ एयरफाइबर एक पोर्टेबल डिवाइस है।
- यहां डिवाइस सभी जगह जहां जिओ का 5G नेटवर्क आ अवेलेबल है चल सकता है।
- Jio Airfiber को आसानी से कहीं भी लाया ले जाया और सेटअप किया जा सकता है
- यहां 1gbps इंटरनेट स्पीड प्रदान कर सकता है।
- इसकी हाई स्पीड इंटरनेट स्पीड की वजह से हम किसी भी मोबाइल में हाई एंड गेम को ऑनलाइन क्लाउड पर स्ट्रीम कर सकते हैं
- की मदद से हम अपने लो एंड पीसी में हाई एंड गेम किसी और सरवर का इस्तेमाल करके खेल सकते हैं
Jio AirFiber की क़ीमत कितनी होगी?
जैसा कि हम जिओ कंपनी को बहुत पहले से जानते हैं कि कुछ भी नया लांच करने पर यहां बहुत ही अफॉर्डेबल प्राइस में लॉन्च करते हैं वैसे तो अभी तक जियो एयरफाइबर की कीमत officially नहीं बताई गई है परंतु हम अंदाजा लगा सकते हैं कि जहां एक अफॉर्डेबल कीमत पर ही उपलब्ध किया जाएगा
Jio AirFiber कब तक उपलब्ध होगा?
Jio ने अभी तक jio Airfiber की मार्केट में रिलीजिंग डेट कन्फर्म नही की है परंतु यह अनुमान लगाया जा रहा है की यह दीवाली के टाइम लांच किया जा सकता है यह डिवाइस jio 5G लांच होने के बाद ही मार्केट में अवेलबल होगा जिससे आप आसानी से जिओ स्टोर या jio की website पर से लांच के बाद खरीद सकेगे
Jio Airfiber और Jio Gigafiber में किया अंतर है
Jio gigafiber भी रिलायंस जिओ कंपनी की ही एक सर्विस है जोकि 1gbps तक की इंटरनेट स्पीड उपलब्ध कराती है तो आइए समझते हैं कि jio Airfiber और Jio Gigafiber के बीच क्या क्या अंतर है यह दोनों एक दूसरे से कैसे भिन्न है जबकि इन दोनों में ही 1gbps की इंटरनेट स्पीड को इस्तेमाल किया जा सकता है।
जिओ एयर फाइबर और जिओ गीगा फाइबर के बीच के अंतर को हम पॉइंट वाइज समझते हैं –
- Jio Gigafiber के लिए फाइबर केबल की आवश्यकता है जबकि Jio Airfiber एक वायरलेस टेक्नोलॉजी है।
- Jio Airfiber एक पोर्टेबल डिवाइस है जबकि Jio Gigafiber एक स्थिर डिवाइस है
- दोनो ही हाई स्पीड 5g इंटरनेट यूज करने की अनुमति देते है
- Jio Airfiber में Jio की Sim लगेगी जबकि Jio Gigafiber फाइबर केबल की मदद से चलेगा
- Jio Airfiber को आसानी से कही भी लाया ले जाया जा सकता है जबकि Jio Gigafiber को कही भी ले जाकर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता
- Jio Airfiber set-up करने में बहुत आसान है जबकि Jio Gigafiber के सैटअप में समय लगता है
- Jio Airfiber उपयोग करने में बहुत ही आसान होगा जबकि Jio Gigafiber थोड़ा कॉम्प्लिकेटेड है।
- Jio Gigafiber unlimeted इंटरनेट प्रदान करता है जबकि Jio Airfiber ऐसा नहीं करेगा।
Jio-fi और Jio Airfiber में क्या अंतर है
वैसे तो जियो 5 और जियो एयरफाइबर दोनों एक ही तरीके पर काम करते हैं परंतु इसके बाद भी इन में कुछ अंतर है जो निम्नलिखित प्वाइंटों में दर्शाए गए हैं
- Jio-fi 4G हॉटस्पॉट डिवाइस है जबकि जिओ एयरफाइबर एक 5G हाई इंटरनेट स्पीड हॉटस्पॉट डिवाइस है
- जियोफाई की तुलना में जियो एयरफाइबर का आकार थोड़ा सा बड़ा है।
- Jio-fi की स्पीड jio Airfiber के मुकाबले काफी कम है
- Jio Airfiber से हाई स्पीड इंटरनेट का उपयोग किया जा सकता है जबकि Jio-Fi इसके मुकाबले बहुत स्लो है
Jio Airfiber Business model
Jio Airfiber मार्केट में आते ही मांग में आ सकता है क्योकी ये कई लोगो की हाई स्पीड इंटरनेट प्रॉब्लम का हाल है और जिओ एयरफाइबर के कंपीडिशन में भी कोई ऐसा वायरलेस हॉटस्पॉट डिवाइस नहीं है जो लोगो को इतनी स्पीड प्रदान करे और अपने 4g मोबाइल टीवी या कंप्यूटर में भी 5g इंटरनेट चलाने की अनुमति दे सके।
इसकी मदद से बिना केबल से हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकेगा जैसा Jiofi 4g के लिए रिलायंस जिओ द्वारा बनाया गया था ये भी कुछ उसी प्रकार है इसमें सिर्फ jio की ही SIM सपोर्ट करेगी जिससे एक बार डिवाइस बेचने के बाद भी जिओ कंपनी को इसका फायदा आपके हर एक रिचार्ज पर होता जायेगा। इस एक ही डिवाइस से मल्टीपल डाइवेस यूजर कनेक्ट कर सकता है और उसमे वायरलेस तरीके से हाइट स्पीड internet चला सकता है।
FAQ
Jio Airfiber 4g है या 5g?
Jio Airfiber एक 5g डिवाइस है जिसमे jio की 5G सिम सपोर्ट करेगी।
क्या jio AirFiber एक वायरलेस डिवाइस है?
इसमें केवल एक वायर है जो की चार्जिंग के लिए यह बिना वायर के इंटरनेट प्रदान करता है।
Jio Airfiber मार्केट से कब तक खरीदा जा सकेगा?
इसकी लांच डेट अभी तक confirm नही की गई है परंतु दीवाली 2022 के समय ये लंच हो सकता है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने Jio Airfiber kya hai? को अच्छी तरह से जाना वा समझा आशा है की आप जो कुछ jio Airfiber के बारे में जानकारी खोज रहे होगे वो आपको प्राप्त हो गई होगा अगर आपके मन में इससे जुड़ा कोई और भी सवाल है तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं हम आपको उसका जवाब दे देगे।
Jio Airfiber एक अच्छा डिवाइस हो सकता है जो की जहा jio के fiber cable ना पहुंची हो वहा पर भी हाई स्पीड में यूजर को वायरलेस इंटरनेट प्रदान कर सकता है।
ऐसे ही नई डिवाइस और नए टेक्नोलॉजी से जुड़े पोस्ट हम पूरी रिसर्च के साथ करते रहते है आप हमारे और भी ब्लॉग पड़ सकते है जिससे आपको बहुत कुछ जानने को मिलेगा हम आर्टिकल को पूरा रिसर्च करने के बाद ही लिखते है हमेशा आपको सही और सटीक जानकारी देने की उम्मीद रखते है तो याद रखिए जानकारी के लिए inhindiii.com ❤️