ID card क्या होता है – ID card का size क्या होती है?

ID card (Identification card) की हम सभी को कभी न कभी तो जरूरत पड़ती है अपने भी आईडी कार्ड को उपयोग में कभी न कभी लिया होगा चाहे वह कॉलेज में या आपके ऑफिस या फिर स्कूल में ही क्यों न लिया हो इस में अगर आपको कभी आईडी कार्ड के प्रिंट की जरूरत पड़ जाए तो क्या आपको पता है की id Card ka size kya hai? अगर नही पता तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पड़े। 

Id Card Kya Hota Hai In Hindi
Id Card Details In Hindi

अगर हम id Card को हर जगह अपनी पहचान के लिए इस्तेमाल करते आ रहे है तो हम सभी को ID cards के बारे में परफेक्ट जानकारी होनी चाहिए। इसलिए, इस लेख में हम ID card size क्या है? और इसके विविध प्रकार के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

ID card क्या होता है

ID card (Identification card) एक तरह का ऑफिशियल डॉक्यूमेंट होता है, जिसका यूज एक पर्सन या आर्गेनाइजेशन की आइडेंटिटी और पर्सनल डिटेल्स को कन्फर्म करने के लिए किया जाता है। ID Card एक यूनिक नंबर या बारकोड के साथ डेसिंग किया जाता है, जो कार्ड होल्डर की आइडेंटिटी को कन्फर्म करने में मदद करता है। 

ID card, स्कूल, कॉलेजेस, ऑफिस, गवर्मेंट आर्गेनाइजेशन, bank’s, सिक्योरिटी एजेंसी, इवेंट और बहुत से और जगह में यूज होता है। ID Card mein होल्डर के पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम, फोटो, पता, जन्म तिथि, और कॉन्टैक्ट डिटेल्स होती है।

आईडी कार्ड, प्लास्टिक या पेपर मटेरियल से बनाया जाता है, और आज-कल स्मार्ट आईडी कार्ड भी पॉपुलर हो रहे हैं, जो डिजिटल टेक्नोलॉजी के साथ काम करते हैं।

 आईडी कार्ड एक सुरक्षित और विश्वसनीय तरीका है पहचान और पर्सनल डिटेल्स को कन्फर्म करने के लिए, जो महत्वपूर्ण जानकारी और सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी होती है।

यह भी पढ़ें :-

ID card ki size kya hoti hai?

ID Card size देश और संस्था के अनुसार वेरी कर सकती है। ID Card ki Standard Size CR-80 या CR-79 होता है, जो 3.375 x 2.125 inch (85.6 x 53.98 mm) का होता है। जो इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के अकॉर्डिंग डेजिंग किया गया है, इस स्टैंडर्ड साइज के आईडी कार्ड का यूज, प्रिंटिंग और लेमिनेशन के प्रोसेस मैं बहुत आसान होता है। लेकिन कुछ संस्था अपनी स्पेसिफिक साइज के आईडी कार्ड बनाते है, जो उनके रिक्वायरमेंट और डिजाइन के अकॉर्डिंग होती है।

CR-80 साइज का आईडी कार्ड, 3.375 इंच (85.6 मिमी) की चौड़ाई और 2.125 इंच (53.98 मिमी) की ऊंचाई का होता है।  ये साइज, एक स्टैंडर्ड क्रेडिट कार्ड साइज के बराबर होता है, जो इंडस्ट्री में बहुत आमतौर पर इस्तेमाल किया जाता है।

ID Card का standard size cm में 8.56cm x 5.398cm होता है।

लेकिन, कुछ संस्थाएं अपनी स्पेसिफिक साइज के आईडी कार्ड बनाती हैं, जो उनकी आवश्यकता और डिजाइन के अनुसार होती है।  जैसे, स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए छोटे साइज के ID Card बनते हैं, जिससे स्टूडेंट्स की पॉकेट में आसनी से रखने और इस्तेमाल करने में मदद मिलती है।

बैंक और गवर्मेंट आर्गेनाइजेशन के कर्मचारियों के लिए, बड़े आकार के आईडी कार्ड बनते हैं, जिसमे ज्यादा जानकारी फिट हो सके।

संक्षेप में, ID Card का साइज, देश और संगठन के अनुसार अलग-अलग कर सकते हैं, लेकिन standard ID card size CR-80 या CR-79 होता है, जो 3.375 x 2.125 इंच (85.6 x 53.98 mm) का होता है।

SizeDimensions (inches)Dimensions (mm)
CR-803.375 x 2.12585.6 x 53.98
CR-793.303 x 2.05183.6 x 51.7
Credit Card Size3.370 x 2.12585.60 x 53.98
Student ID Size2.125 x 3.37553.98 x 85.6

नोट: ये स्टैंडर्ड आकार हैं, लेकिन आर्गेनाइजेशन या देश की आवश्यकताओं के आधार पर वास्तविक आईडी कार्ड के आकार अलग हो सकते हैं।

ID Card के प्रकार

ID Card कई प्रकार के होते हैं, जिनमें शामिल हैं:

Driver’s License: ड्राइविंग लाइसेंस एक प्रकार का सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड होता है जो किसी व्यक्ति को मोटर वाहन चलाने के लिए अधिकृत करता है।

 Passport: पासपोर्ट एक आधिकारिक सरकार द्वारा जारी किया गया आईडी कार्ड है जो किसी व्यक्ति की पहचान और नागरिकता की पुष्टि करता है।  यह आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए आवश्यक है।

 National ID Card: एक राष्ट्रीय आईडी कार्ड एक आधिकारिक सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड है जो किसी देश के भीतर किसी व्यक्ति की पहचान और नागरिकता के प्रमाण के रूप में कार्य करता है।

 Employee ID Card: कर्मचारी पहचान पत्र एक नियोक्ता द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किया गया पहचान पत्र है।  इसमें आमतौर पर कर्मचारी का नाम, फोटो और कंपनी का लोगो होता है।

 School ID card: एक स्कूल आईडी कार्ड एक शैक्षिक संस्थान द्वारा अपने छात्रों, कर्मचारियों और संकाय को जारी की गई पहचान का एक रूप है।  इसमें आमतौर पर व्यक्ति का नाम, फोटो और स्कूल का लोगो होता है।

आदि id Card के मुख्य प्रकार है।

मैं अपना आईडी कार्ड साइज कैसे प्रिंट करूं?

आपके आईडी कार्ड की साइज प्रिंट करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:

  • Choose printer: प्रिंटिंग करने के लिए, एक प्रोफेशनल प्रिंटर चुनें जो आपकी आवश्यकताओं और साइज को प्रिंट कर सके सके।
  • Design software: अपने आईडी कार्ड की डिज़ाइन करने के लिए, एक प्रोफेशनल design software चुनें। जैसे Adobe Illustrator, Canva, aur Microsoft Word जैसे कुछ popular design software हैं।
  • Template का यूज करे: जब आपके पास design software हो, तो वहाँ से ID card के लिए template का उपयोग करें। यह, आपके आईडी कार्ड की साइज और design के लिए मदद करेगा।
  • Information भरें: अपनी जानकारी, जैसे नाम, फोटो, पता, जन्मतिथि, और कॉन्टैक्ट डिटेल्स, अपने आईडी कार्ड में भरे।
  • Print: सभी जानकारी डालने के बाद आप इसका प्रिंट निकल सकते है yad रखे की id Card का प्रिंट निकलने के लिए हाई क्वॉलिटी का पेपर इस्तेमाल करे और यह सुनिश्चित करे कि वह लंबा चलने वाला कार्ड या पेपर हो।
  • Lamination: आप आपके आईडी कार्ड को सुरक्षित करने के लिए इसको laminate कर सकते है जिससे की ये मजबूत हो जायेगा।
  • Cut: लेमिनेशन करने के बाद आपको साइज के अकॉर्डिंग आईडी कार्ड को काटना पड़ेगा जिससे आप पेपर कटर की सहायता से cut कर सकते है।
  • Punch holes: अगर आप id कार्ड को lanyard और keychain में लगाना चाहते है तो आप इसमें hole punch की सहायता से एक होल कर सकते है।

ये सभी स्टेप्स आपको आपके आईडी कार्ड कार्ड को प्रिंट करने ने मदद करेगी।

Standard size ka ID Card ke fayde kya hain?

ID Card का standard साइज 85.6mm x 53.98mm होता है। Standard Size ID card के फायदे निम्न लिखित है।

  • Easy Availability:  Standard Size आईडी कार्ड बहुत आसानी से मिल जाते है इनके लिए किसी स्पेशल प्रिंटर की आवश्यकता नहीं होती।
  • Convenient Storage: Standard Size के आईडी कार्ड पॉकेट में आ जाते है एवम इनका रख रखाव वा संभालना आसन होता है
  • Easy Scanning: आसानी से उपलब्ध डिवाइस का उपयोग करके standard Size के आईडी कार्ड आसानी से स्कैन किए जा सकते हैं, जिससे आप id Card को डिजिटल कॉपी में स्टोर कर सकते हैं।
  • Official Use: Standard size ID cards का उपयोग ऑफिशियल तौर पर कई चीजों में किया जाता है जैसे पासपोर्ट्स, ड्राइवर्स लाइसेंस, और कंपनी id card के लिए।
  • Cost-effective: Standard size ID cards कस्टम साइज के आईडी कार्ड की तुलना में सस्ते होते है इसके लिए आपको किसी स्पेशल इक्विपमेंट्स की जरूरत नहीं पड़ती जो की इनकी प्रिंटिंग कोस्ट को कम करता है।
  • Wide Acceptance: Standard size ID cards बहुत सी जगह इस्तेमाल और एक्सेप्ट किए जाते है। 

ID Card से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

ID card ka size kitna hota hai?

ID card का standard size 85.6mm x 53.98mm होता है.

ID card ke standard size ke fayde kya hain?

ID card के standard size के फायदे जैसे की आसानी से रखने के लिए, ID Card होल्डर और प्रिंटर के साथ कंपेटिबिलिटी, और प्रोफेशनल दिखने के लिए होते है।

ID cards ke alag-alag types hote hain kya?

हां, ID cards के अलग-अलग types होते हैं जैसे employee ID cards, student ID cards, और membership ID cards.

आईडी कार्ड के साइज बदले जा सकते हैं क्या?

हाँ, आईडी कार्ड के साइज बदले जा सकते हैं, लेकिन स्टैंडर्ड साइज के फायदे के लिए उसे फॉलो करने की रिकॉमेंडेशन होती है।

आईडी कार्ड का साइज क्या होता है?

आईडी कार्ड का स्टैंडर्ड साइज 85.6mm x 53.98mm होता है.

ID Card बनाने के लिए कौन कौन से materials का इस्तेमाल किया जाता है ?

ID Card बनाने के लिए अधिकतर उपयोग में लाए जाने वाले materials PVC, प्लास्टिक, और पेपर है।

अपने क्या सीखा?

हमारे इस ब्लॉग ID Card की size क्या होती है या Id Card size in hindi में अपने ID Card के बारे में जाना और id Card की अलग अलग साइज और यूजेस जानने को मिली id Card ka standard Size अपने समझा अगर आपको इस ब्लॉग के माध्यम से आपका जवाब मिल गया है तो हमें इस ब्लॉग के बारे में फीडबैक जरूर शेयर करे इस ब्लॉग को हमने पूरी रिसर्च के साथ लिखा है ताकि यही एक ही ब्लॉग को पड़कर आपको इस टॉपिक की सारी जानकारी मिल जाए ताकि आपको और कही खोज कर परेशान न होना पड़े।

अगर आपका इस टॉपिक से रिलेटेड और कोई सवाल रह गया है तो हमे कमेंट के जरिए जरूर बताएं हम आपको उसका उत्तर जरूर देगे और आप हमारे अन्य आर्टिकल भी पड़ सकते है। इस आर्टिकल को अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कीजिए! धन्यवाद!! Team INHINDIII

मैं InHindiii का संपादक और लेखक हूँ। मुझे हमेशा से तकनीक में गहरी रुचि रही है। नई-नई तकनीकी खोजों और प्रयोगों के बारे में जानना मुझे बेहद पसंद है। इसी ज्ञान को मैं आपके लिए सरल भाषा में लेखों के माध्यम से प्रस्तुत करता हूँ, ताकि आप भी इस रोचक दुनिया से जुड़े रह सकें।

Top Left Image Bottom Right Image

Leave a Comment