Green Remit Card kya hai? अगर आपका SBI यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट है और आप उसमे पैसे जमा करते है तो शायद हो सकता है अपने SBI Green Card का नाम सुना होगा अगर आपको यह पता नही है की ये green card क्या है और इसका क्या उपयोग है तो आप इस आर्टिकल में green card के बारे में विस्तार से जानकारी ले सकते है इस आर्टिकल में आपको SBI Green Remit Card या Green Card क्या है इसके बारे में बताएंगे और साथ ही बताएंगे की आप SBI बैंक में green card के लिए कैसे apply कर सकते है।
बता दे की Green Card यानी जिसे हम SBI Green Remit Card भी कह सकते है यह SBI बैंक के ग्राहकों के लिए एक सुविधा है जो बैंक अपने कस्टमर के एक्सपीरियंस को अच्छा वा सुविधाजनक बनाने के लिए लाया है अगर आप भी SBI Bank के ग्राहक है तो आप green Card की सहयाता से bank में कभी भी बिना पेपर वर्क किए अपने अकाउंट में तुरंत पैसे जमा कर सकते है, तो आइए इससे विस्तार से जानते है इसलिए आर्टिकल पूरा पड़े।
Table Of Contents
Green Card क्या है?
पेपरलेस बैंकिंग को बड़वा देने और ग्राहक का अनुभव बेहतर बनाने के लिए SBI बैंक द्वारा Green Remit Card यानी Green Card लाया गया जिसके द्वारा बिना किसी पेपर या स्लिप को फील करे आप अपने SBI अकाउंट में डायरेक्ट कैश जमा कर सकते है।
इससे SBI कस्टमर्स को काफी सहूलियत मिलेगी उन्हें अब अपने अकाउंट में कैश जमा करने के लिए कोई पेपर पर स्लिप या अकाउंट नंबर वगैरा बार बार भरने की जरूरत नही होगी, green card के द्वारा केवल पैसे अकाउंट में जमा करा सकते है इससे अकाउंट में कोई भी पैसे जमा करा सकता है इसके द्वारा अकाउंट से पैसे निकाले नही जा सकते। इससे SBI Green remit card भी कहा जाता है।
Green Card के द्वारा किसी अकाउंट पैसे जमा करने के लिए जरूरी नही है की पैसे जमा करने वाले व्यक्ति का भी Sbi बैंक में अकाउंट हो आप चाहे तो किसी ग्रीन कार्ड से वहा ग्रीन कार्ड जिस भी खाते से लिंक है उसमे पैसे जमा कर सकते है इसके लिए आपको कोई पेपर पर एकाउंट नंबर या पैसे की जानकारी भी भरने की जरूरत नही पड़ेगी आप green Card की मदद से डायरेक्ट उस खाते में पैसे जमा कर सकते है जिसका वो ग्रीन कार्ड है।
SBI ग्रीन कार्ड के लाभ
Sbi Green Card के कुछ महत्त्वपूर्ण लाभ यानी फायदे निम्नलिखित है।
Green Card कैसे बनता है?
ग्रीन रेमिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें – ग्रीन कार्ड कैसे बनवाए:
अगर आप भी green Card के बारे में दी गई जनकारी से प्रभावित हुए है और आप भी green card बनवाने का सोच रहे है या आपको बैंक में बार बार पैसे जमा करने के लिए जाना होता है और आप वाला लाइन में लग कर या पेपर पर बार बार अपने अकाउंट नंबर और अन्य जानकारियां भरकर ऊब गए है तो आपको भी Green Card के लिए आवेदन कर देना चाहिए।
इसके लिए आपको आपको ब्रांच में जाना होगा और वह पर आपको green card बनवाने का बोलकर उसके लिए आवेदन करने के लिए एक green card आवेदन फॉर्म लेना होगा इसमें आपकी कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे की नाम, नंबर, खाता नंबर और एक id प्रूफ लगाकर आवेदन जमा कर देना है। और इसके चार्जेस जो की 20 रुपए है देना होगे इसके बाद कुछ दिनों में आप तक अपना ग्रीन card पहुंच जाएगा।
Green Card से पैसे जमा करने की लिमिट
ग्रीन रेमिट कार्ड कार्ड का उपयोग कैसे करे:
Green Card से अकाउंट में पैसे जमा करने की महीने की लिमिट 1 लाख होती है यानी आप महीने में 1 लाख से जायदा की रकम अपने अकाउंट में green card से जमा नही कर सकते और ग्रीन कार्ड की डेली लिमिट 25,000 होती है इसमें 1 दिन में 25,000 से जायदा पैसे जमा नही कर सकते और 25-25 हजार करके आप महीने में 1 लाख रुपए तक green card की मदद से एसबीआई अकाउंट में जमा कर सकते है।
FAQ
अपने क्या सीखा?
SBI यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया धीरे धीरे अपने आपको अपने कस्टमर्स को एक सुविधाजनक एवं समय की बचत का एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार कर रहा है, इसी के लिए एक छोटा सा एवं बहुत कारगर कदम है SBI Green Remit Card जिसके बारे में अपने इस आर्टिकल में जाना यह SBI बैंक के द्वारा दिया गया एक बहुत ही अच्छा एक्सपेरिंस है जिसके बारे में अपने जाना की Sbi green Card क्या होता है, साथ ही अपने Sbi green Card को कैसे बनवाए यह भी जान ही लिया है और इसके फायदे तथा उपयो और लिमिट्स भी अपने इस एक ही आर्टिकल में जान लिया है।
हमने इस आर्टिकल में आपके साथ SBI Remit card के बारे में बहुत सी जानकारी साझा की है उम्मीद है की आपको पड़कर और समझकर अच्छा लगा हो आप हमे आपके सवाल या सुझाव कॉमेंट करके भी बता सकते है हम आपके सवाल का जवाब जरूर देगे और आपका सुझाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।