“Bugs” कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में किसी प्रोग्राम के कोड में आए हुए गलत या डिफेक्टिव हिस्से को रेफर करते हैं, जिससे प्रोग्राम आसानी से काम न कर सके या फिर अनजाने में बंद हो जाए। Bug कोडिंग लॉजिक, सिंटेक्स या दूसरे कारणों की वजह से हो साइट हैं, जो असामान्य या अनजाने में होते हुए, अनायश और आवश्यकता से अलग बिहेवियर का कारण बनते हैं। डेवलपर्स bugs को पहचान करके सुधार करते हैं ताकि सॉफ्टवेयर की फंक्शनैलिटी और स्टेबिलिटी में सुधार हो।
अगर आप भी मोबाइल फोन या कोई सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है तो अपने कई बार bug का नाम सुना ही होगा कई बार एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर चलते चलते सही से फंक्शन करना बंद कर देता है या उसमे कोई प्रोब्लम शो होने लगती है तो हम अक्सर यही कहते है की कोई bug आ गया इसमें, तो आपके मन में यह सवाल भी आता होगा की Bug kya hai? तो आपको आज इस सवाल का जवाब भी मिल हो गया bug कोडिंग लॉजिक सॉफ्टवेयर में आने वाली किसी गलती या ग्लीच को कहा जाता है जिसके कारण सॉफ्टवेयर की कार्यविधि में रुकावट आती है।
Software Bug Kya Hai in Hindi (BUG क्या है?)
“Bug” कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में वो गलतियां हैं जो हम कोड लिखते वक्त करते हैं, जिससे कंप्यूटर कंफ्यूज हो जाता है। जैसे की, इमेजिन करो की आपने कंप्यूटर को बोला 2 और 2 जोड़कर answer बताना, अगर कंप्यूटर गलती से 3 बता दे, तो वो एक bug हैं। इसी तरह से, जब कोड लिखते वक्त गलतियां होती हैं, जैसे की स्पेलिंग गलत लिखना या स्टेप्स को उल्टा करना, तब कंप्यूटर को भी समझने में मुश्किल होती है और वो कुछ अजीब काम कर सकता है। इसी को हम “bug” कहते हैं ।
हम आपको एक और उदाहरण देते है सोचिए कि आपने एक किताब लिखने के लिए एक कंप्यूटर प्रोग्राम बनाया है जो खुद बिना रुके पूरी रात काम करेगा। लेकिन गलती से आपने कोड में एक ऐसी लाइन डाल दी जिससे प्रोग्राम बंद हो जाए जब तक कि आप उसे फिर से चालने के लिए कुछ न कुछ नहीं करते। इसे हम बग कहेंगे, क्योंकि यह एक छोटी सी गड़बड़ी है जिसकी वजह से प्रोग्राम सही तरीके से काम नहीं कर रहा है।
Bug के प्रकार (Type of Software Bugs)
बग कई प्रकार के होते हैं, जैसे :
ये कुछ प्रमुख बग के प्रकार हैं, लेकिन बहुत सारे अन्य प्रकार के बग भी होते हैं जो विभिन्न कारणों से हो सकते हैं।
FAQ – Questions About Bug
Conclusion
Bug kya hai? इस ब्लॉग पोस्ट में अपने Bugs के बारे में सीधे सटीक और आसान भाषा में जानकारी प्राप्त की इसमें हमने आपको bug kya hai को बहुत ही अच्छे से वा उदाहरण देकर सटीक तोर पर समझाया है हमे उम्मीद है की आपको अच्छा लगा होगा आज का हमारा यह ब्लॉग
« Back to WiKi